पंचायत चुनाव : सीएम साय बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट, 23 फरवरी को 50 विकासखंडों में होगी वोटिंग

tristariy panchayat chunav, Raigarh, CM Vishnu deo Sai, BJP candidates, vote
X
CM Vishnu deo Sai
सीएम विष्णुदेव साय ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं से बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं से बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय व अंतिम चरण के अंतर्गत प्रदेश के 50 विकासखंडों में कल वोट डाले जाएंगे। जिस तरह हम मोदी जी की गारंटी के सभी वादों को पूरा कर रहे हैं, ठीक उसी तरह हम ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए जारी कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे। इसलिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।

सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत देने का वादा पूरा किया है और धान की अंतर की राशि बारह हजार करोड़ रुपए भी जारी कर दी है। महतारी का सम्मान करते हुए हमने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को अब तक बारह क़िस्त जारी कर दी है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं।

गांवों में पेयजल पहुंचाने का काम जारी

वहीं जल जीवन मिशन के तहत गाँवों में घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य जोरों पर है। उन्होंने कहा कि हम किसानों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें, उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

50 विकासखंडों में होगा मतदान

गौरतलब है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के अंतर्गत कल प्रदेश के 50 विकासखंडों में मतदान संपन्न होना है। जिसके परिणाम 24 फरवरी को घोषित होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story