पंचायत चुनाव : रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी कांग्रेस, बीजेपी प्रत्याशी को मिला जीत का प्रमाण पत्र 

कवर्धा जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर से जीत का प्रमाण-पत्र मिल गया है।;

Update: 2025-02-23 11:39 GMT
Panchayat elections, Congress protest, BJP candidate, victory certificate, Kawardha, chhattisgarh news 
धरने पर बैठे कांग्रेसी
  • whatsapp icon

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने आज सुबह कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया और रिकाउंटिंग की मांग की। 

प्रदर्शन के दौरान जगनी कामू बैगा ने मतगणना में हेरा-फेरी का आरोप लगाया और पुनः मतगणना की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर से जीत का प्रमाण-पत्र मिल गया है। प्रमाण-पत्र मिलने के बाद ललिता रूप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप को बेबूनियाद बताते हुए उन्हें ही फर्जी बताया‌ और 74 वोट से जीत होने पर जनता का आभार व्यक्त किया। 

भाजपा को रिकाउंटिंग से डर क्यों? 

वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि, यहां पर काउंटिंग में गड़बड़ी हुई है। रिकाउंटिंग की मांग को लेकर वे धरने पर बैठे हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है कि, यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है लेकिन साजिश के तहत बीजेपी के जीत की घोषणा की गई है। शनिवार को हमने जिला निर्वाचन अधिकारी को रिकाउंटिंग के लिए ज्ञापन सौंपा था। उनका कहना है कि, अगर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है तो रिकाउंटिंग से क्यों डर रहे हैं? 

Similar News