बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के संकुल मुरता ब्लॉक नवागढ में शिक्षक-पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षक- पालक मेगा बैठक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा -अर्चना के साथ की गई। शिक्षक परमेश्वर साहू और डुमन साहू के टीम ने संगीतमय वाद्य यंत्र के साथ प्रस्तुति दी। 

विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में दी जानकारी

संकुल प्राचार्य नरसिंह जायसवाल ने बताया कि, शिक्षक-पालक मेगा बैठक के बारे में विस्तृत चर्चा की । शिक्षक बृजपाल सिंह डाहिरे ने मेगा पालक बैठक के 12 बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की। जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति और परीक्षा पर चर्चा, बस्ताविहीन शनिवार, विद्यार्थियों की आयु, कक्षा में स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण जानकारी, जाति, आय निवास प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी, नेवता भोजन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एफएलएन, विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म  पर विस्तृत जानकारी दिया गया।

 एक पेड़ मां के नाम पर पौधे लगाएं

कुल समन्वयक सतीश कुर्रे ने बताया कि, शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभी को उल्लास शपथ दिलवाया गया । एक पेड़ मां के नाम के तहत सरपंच हेमंत साहू और  अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पौधे लगाए । 

ये लोग थे मौजूद 

इस मेगा बैठक में अधीनस्थ शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरता, माध्यमिक शाला मुरता, लालपुर, सिवनी, कामता स्कूल सम्मिलित रहे है। मेगा बैठक में लगभग 200 की जनसंख्या में  शिक्षक-पालक शामिल थे। सभी स्कूल शिक्षक-पालक, सरपंच मुरता हेमंत साहू, प्राचार्य नरसिंह जायसवाल, संकुल समन्वयक सतीश कुर्रे, शिक्षक समुदाय से रामायण मनहरे, बृजपाल सिंह डाहिरे, परमेश्वर साहू, देवेंद्र शर्मा, परमानंद पांडे, राकेश दत्त दुबे, लालाराम यादव, मंत राम साहू, कामती ठाकुर, अनीता साहू, सुनील कुमार, विनोद कुमार साहू, सुरेंद्र वर्मा, बर्मन सर, रतनलाल ध्रुव,उदय पाल वर्मा, मोतीराम पात्रे,चौन सिंह अनंत, जॉनी मार्कण्डेय, महेंद्र सिंह जगत, बिनू राम साहू, राजेश वर्मा,डूमन लाल साहू, आसाराम सिन्हा, शांत कुमार पटेल उपस्थित थे।