पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव के किंडरगार्डन अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि निरंजन साय ने विधि- विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में राष्ट्र‌गीत एवं राज्यगीत के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें शिव तांडव, मराठा गाथा, छत्तीसगढ़ लोक पारंपरिक नृत्य, नारी सशक्तिकरण के दृष्टांत पर बहुत सुंदर प्रस्तुती से अभिभावक उपस्थित शिक्षाविद् एवं विद्यार्थी- मंत्र मुग्ध हो गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजन साय ने कहा कि, बच्चे राष्ट्र के कर्मधार हैं, यह विद्यालय निश्चित रूप से संस्कार और शिक्षा के साथ- साथ सास्कृतिक विधा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। वहीं डायरेक्टर संकेत गोयल ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हम समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बिहार के लोक गीतों पर भी बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। ये है आपन बिहार, जहां जनमली सीता मैया..., जैसे गीत पर  बच्चों ने लोक नृत्य किया। बच्चों की प्रस्तुति ने सबको झूमा दिया। 

कई वरिष्ठ अधिकारी और लोग रहे उपस्थित 

इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रचार्य सुमन गोयल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस मौके पर बीईओ विनोद पैंकरा, घनश्याम अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल,सुनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संभु दयाल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल माईक संचालन, चंद्रमणि यादव संभाला स्कूल के स्वप्न दुष्टा सह संस्थापक रमेश गोयल समेत कई लोग उपस्थित थे।