रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पेट्रोलिंग के दौरान दो लोग पकड़े गए, लाखों रुपये कैश किया बरामद 

Police caught two people with lakhs of rupees in cash
X
लाखों रुपये कैश के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा
रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग के दौरान दो लोगों के पास से लाखों रुपये कैश बरामद किया है।  पूछताछ में बरामद नकदी के स्रोत के बारे में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई है। 

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों से 22 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं। बरामद कैश के बारे में पूछताछ के दौरान दोनों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरामद नकदी की सूचना आयकर विभाग को दी है। इंदिरा नगर इलाके से पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गजानंद राव और गजेश देवांगन के रूप में हुई।

ठगों पर पुलिस का शिकंजा

वहीं बीते दिनों रायगढ़ जिले की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के नाम पर लोगों से ठगी की है। सक्ती जिले के दो युवक बीज निगम के कर्मचारी बनकर 50% सब्सिडी का झांसा देकर पुसौर के दो व्यक्ति से ठगी की थी। पुसौर पुलिस ने आरोपियों को धोखाधड़ी के अपराध में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू चंद्रा और सागर यादव के रूप में हुई दोनों जैजेपुर, सक्ती जिला के निवासी थे।

इसे भी पढ़ें...भीषण सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा

चिटफंड कंपनी खोलकर धोखाधड़ी

वहीं बीते दिनों सूरजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सहित चार लोग लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वेश बदलकर फ़िल्मी स्टाइल में सभी आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा था।

सूरजपुर के 29 निवेशकों से डबल पैसे देने का लालच देकर देकर 17 लाख 28 हजार 366 रुपये की ठगी की गई थी। जिसके बाद निवेशकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिसके बाद कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं का प्रतिवेदन एसपी को भेजा था। जिसके बाद पुलिस ने ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्किम की धारा 4,5,6 और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story