सड़क पर दहशत फैला रहे बाइक राइडर्स : भरे बाजार में स्पीड से दौड़ा रहे बाइक, एक महिला को कर दिया जख्मी

Accident, bike riders, woman injured, speeding, pendra news, bemetara news, chhattisgarh news 
X
बाइक राइडर्स ने महिला को ठोका
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे अच्छी सड़कें बनती जा रही हैं, वाहनों की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। पेंड्रा में बाइक राइडर्स भरे बाजारों में भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में मनचले बाइक राइडरों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। मजदूरी करने आई महिला को बाइक सवारों ने ठोकर मार दी। शहर में युवाओं का दल लगातार बिना नंबर प्लेट की गाड़ी दौड़ाते दिखाई देते हैं। उनकी गांड़ियां तेज आवाज वाली होती हैं। पुलिस प्रशासन इन आवारा बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब है। जिससे शहर में दहशत बढ़ता ही जा रहा है। आम जनता सोशल मीडिया में यातायात सुरक्षा और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रही है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पेंड्रा के मुख्य बाजार में एक बाइक पर तीन युवक सवार नजर आ रहे हैं। उनकी गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि, वे सड़क पार कर रही एक मजदूर महिला को ठोकर मार देते हैं। महिला बुरी तरह से घायल हो जाती है। फिर भी युवक वहां से भाग निकलते हैं।

बेमेतरा में खड़ी हार्वेरस्टर में जा घुसी कार, 1 की मौत 4 लोग गंभीर

सड़क हादसे के क्रम में बेमेतरा से भी इसी तरह की घटना सामने आई है। तेज रफ्तार बलेनो कार खड़ी हार्वेस्टर में जा घुसी। घटना के समय कार में 7 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि 1 की मौत हो गई, 6 लोग घायल हो गए और 4 की हालत गंभीर है। 2 लोंगो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 4 गंभीर लोंगो को रायपुर रेफर किया गया है। कार सवार लोग बेरला के आन्दू गांव से पौसरी (सिमगा ) बारात जा रहे थे। घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के पथर्रा गांव के पास देर रात की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story