पंचायत चुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी ने मरवाही विधायक पर गाली- गलौज और गोली मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
मरवाही में निर्दलीय प्रत्याशी ने मरवाही विधायक प्रचार के दौरान गाली- गलौज और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों से इंकार किया है।;

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले के सियासी गलियारों में राजनीतिक पारा हाई होते दिखाई पड़ रहा हैं। इसी कड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी ने मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के ऊपर गाली- गलौज के साथ गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों से इंकार किया है।
मरवाही निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि, उसी टाइम स्थानीय विधायक प्रणव मरपच्ची आए और इन सभी लोगों को प्रचार करने को लेकर विवाद करने लगे और गोली मारने की धमकी दी। pic.twitter.com/WEobmKFbmd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 4, 2025
नगर पंचायत मरवाही के संतोष कुमार केवट वार्ड क्रमांक 02 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अपने साथी राजू केवट और रामेश्वर सोनी सहित अन्य सहयोगियों के साथ अपना प्रचार- प्रसार कर रहे थे। निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि, उसी टाइम स्थानीय विधायक प्रणव मरपच्ची आए और इन सभी लोगों को प्रचार करने को लेकर विवाद करने लगे और गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद निर्दलीय अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ताओं ने चुनाव में जनसंपर्क जारी रखने के लिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। वहीं कुछ लोगों की मानें तो विधायक प्रणव मरपच्ची ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है।
विधायक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
मरवाही में निर्दलीय प्रत्याशी ने मरवाही विधायक प्रचार के दौरान गाली- गलौज और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों से इंकार किया है। pic.twitter.com/dz3QcXx9Y7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 4, 2025
इस मामले को लेकर विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा कि, शिकायत कॉपी में आठ तारीख अंकित है। ऐसे में यह प्रतित होता है कि, यह किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा है, जो मुझे चुनाव के वक्त किया जना लग रहा है। मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेगुनियाद हैं। उन्होंने आगे कहा कि, शिकायतों के जवाब हम जरूर देंगे।
पुलिस अधिकारी कुछ कहने से बच रहे
वहीं इस मामले में मरवाही थाना प्रभारी ने कहा कि, हम इस शिकायत से संबंधित कुछ जानकारी नहीं दे सकते हैं। बड़े अधिकारी ही इस पर कुछ कर सकते हैं बोल सकते हैं। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारी भी कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं।