शौर्य संचालन कार्यक्रम : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों को दी गई त्रिशूल दीक्षा

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचालन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य राकेश तुरंगा आश्रम, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, ऋषि मिश्रा प्रांत सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अतिथियों की उपस्थिति में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत बजरंग दल के सदस्यों को त्रिशूल दीक्षा दी गई और पूजा-अर्चना की गई।
पेंड्रा के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचालन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बजरंग दल के सदस्यों को त्रिशूल दीक्षा दी गई और पूजा-अर्चना की गई। pic.twitter.com/GcuOIWIpLZ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 16, 2025
त्रिशूल दीक्षा को लेकर युवाओं में काफी जोश और उत्साह नजर आया। पेंड्रा शहर सहित आसपास के क्षेत्र से भी युवा पहुंचे। युवाओं ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रांत संयोजकों के नेतृत्व में त्रिशूल दीक्षा ली। इसके बाद शौर्य संचलन निकाला गया, जो सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों पुनः शिशु मंदिर प्रांगण में समापन हुआ।
युवाओं को एकजुट और मजबूत रहने की दी गई प्रेरणा
शौर्य संचलन यात्रा को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े, मार्ग में जगह- जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान देशभक्ति जयकारे गूंजते रहे। यह आयोजन समाज में शौर्य और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में किया गया और युवाओं को मजबूत और एकजुट रहने की प्रेरणा दी गई।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS