Logo
नए साल का स्वागत करने लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शराब के साथ चिकन चट करने ज्यादा खर्च किए। 

रायपुर। पुराने साल की विदाई के साथ नए साल का स्वागत करने लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शराब के साथ चिकन चट करने ज्यादा खर्च किए। 31 दिसंबर को रायपुर जिले में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय हुई है। इनमें सबसे ज्यादा विदेशी मदिरा की बिक्री हुई है। इसके साथ ही दो दिन में लोगों ने तीन करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का दो लाख किलो चिकन खा गए। पोल्ट्री एक्सपर्ट डॉ. मनोज शुक्ला के अनुसार साल का आखिरी दिन मंगलवार था। इस वजह से मंगलवार की जगह बुधवार को चिकन की बिक्री ज्यादा हुई है।

वर्ष 2023 में साल के अंतिम दिन आठ करोड़ रुपए के करीब शराब की बिक्री हुई थी। इस लिहाज से वर्ष 2024 के आखिरी दिन 15 से 20 प्रतिशत शराब की ज्यादा बिक्री हुई है। शराब में ज्यादा कमाई होने की एक वजह कीमतें बढ़ना है। शराब की कीमत ज्यादा होने की वजह से आबकारी विभाग को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हुई है।

37 लोगों को मिला शराब पिलाने लाइसेंस

पुराने साल के अंतिम दिन शराब परोसने फार्म हाउस संचालकों के साथ कई निजी लोगों ने आबकारी विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया था। मापदंड में खरा उतरने वाले 37 लोगों को ही शराब पिलाने लाइसेंस जारी किया गया। जिन लोगों को शराब पिलाने लाइसेंस जारी किया गया, उनमें एक रिसोर्ट के साथ ज्यादातर होटल तथा रेस्टोरेंट संचालक हैं।

इसे भी पढ़ें...नव वर्ष 2025 : बलौदाबाजार के प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटन स्थलों में उमड़ी लोगों की भीड़, प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

दूसरे दिन जमकर काटी गई मुर्गियां

पोल्ट्री फार्म संचालक के मुताबिक, दो दिन में पूरे प्रदेश में छह लाख किलो चिकन की बिक्री हुई है। उनमें 30 प्रतिशत अकेले रायपुर जिले में चिकन की बिक्री हुई है। चिकन से पोल्ट्री व्यवसाय को साढ़े तीन करोड़ रुपए मिले। पोल्ट्री फार्म संचालक के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस साल ज्यादा चिकन की बिक्री हुई है। बुधवार को ज्यादातर चिकन दुकानों में ग्राहकों की चिकन लेने लाइन लगी रही।

बड़े आयोजन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी

नए साल के स्वागत में बदमाश किसी तरह से विघ्न न कर सकें, इसके लिए पुलिस ने अपने स्तर पर अलग से व्यवस्था की थी। एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बड़े कार्यक्रम स्थलों पर होने वाले आयोजनों की ड्रोन से निगरानी कराने की व्यवस्था की थी। साथ ही जिन जगहों पर बड़े आयोजन हो रहे थे, वहां सादी वर्दी में महिला के साथ पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

पुलिस ने ली राहत की सांस

पुराने साल की विदाई तथा नए साल के स्वागत को लेकर किसी जगह से पुलिस को लड़ाई झगड़ा तथा विवाद होने की शिकायत नहीं मिली। साथ ही वीआईपी रोड सहित विधानसभा मार्ग सहित 24 स्थानों पर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की निगरानी करने व्यवस्था की थी। इस वजह से लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बचते नजर आए। किसी जगह आपस में विवाद होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रिस्पांस टाइम में मौके पर पहुंचकर विवाद करने वालों को समझाइश देकर उन्हें लड़ने से रोका।

इस वजह से दिखा डर

हर बार साल के आखिरी दिन विवाद होने के साथ मारपीट करने की घटनाएं सामने आती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस एक सप्ताह पहले से ही बदमाशों को एकत्रित कर उनकी क्लास लेने लगी थी। ऐसे ही बदमाशों की क्लास लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बदमाश उठक- बैठक कर रहे थे और आदतन बदमाश जो पुलिस कार्रवाई से नहीं डरते, ऐसे बदमाशों की पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर सिंकाई की थी। इस वजह से भी बदमाश सहमे हुए थे और आपराधिक घटना को अंजाम देने से बचते नजर आए।

jindal steel jindal logo
5379487