रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर आगमन हो रहा है। हमारे प्रदेश के एकमात्र सीट बस्तर जहां पहले चरण में मतदान होना है। एकमात्र सीट के लिए भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर आगमन हो रहा है। इसे लेकर बस्तर के लोगों में उत्साह का माहौल है। 

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, जिसने एक आदिवासी समाज की बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया,  आदिवासी  क्षेत्र के विकास के लिए जिसने काम किया है। बस्तर के लोग ऐसे प्रधानमंत्री को करीब से देखना और सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मिशन 11 को लेकर भारतीय जनता पार्टी जुटी हुई है, 11 की 11 सीट बीजेपी को ही हासिल होगी।

बता दें, छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव बस्तर सीट पर होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ का यह एक मात्र सीट बेहद खास है। आदिवासी बहुल क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों का क्षेत्र है बस्तर। इसलिए किसी भी पार्टी का सरकार में आने के लिए यहां की जनता का विश्वास जीतना बेहद अहम है। इसलिए पीएम मोदी बस्तर आ रहे हैं।