सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन : पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे लोकार्पण, देखिए Live…

PM Narendra Modi, SIMS Super Specialty Hospital, Bilaspur, CM Vishnudev Sai, chhattisgarh news
X
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बने सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। बिलासपुर में कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। 

बिलासपुर। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बने सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का पीएम मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री अरूण साव सहित जिले के विधायक मौजूद हैं। 240 बिस्तर के साथ 4 ओपीडी में यह अस्पताल शुरू होगा। कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है।

सीएम साय ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद प्रभु विष्णुदेव के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

4 ओपीडी में अस्पताल होगा शुरू

उल्लेखनीय है कि, सिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बने 200 करोड़ की लागत से बना है। कोनी में बना यह अस्पताल 11 मंजिला है। 240 बिस्तर के साथ 4 ओपीडी में अस्पताल जल्द ही शुरू होगा। इन 4 ओपीडी में विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन, न्यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन के अलावा 22 सिम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव : 4 से 6 नवंबर तक होगा आयोजन, उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे एमपी के सीएम मोहन यादव

सीएम साय ने किया अस्पताल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हॉस्पिटल का निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पताल में लगे उपकरण और मशीनों का अवलोकन कर रहे हैं। 37 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल, दुरस्त अंचलों में संचालित हेतु दो बाइक एंबुलेंस, 5 सिकल कार्ड, 5 आयुष्मान कार्ड का वितरण भी करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story