गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पीएमटी छात्रवास के छात्रों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। हजारों की संख्या में छात्रों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने आदिवासी विभाग के सहायक संचालक पर छात्रों के साथ मारपीट और जातिगत गाली देने का आरोप लगाया है। मामले के बाद संचालक पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
दरअसल बस्तर संभाग के पीएमटी छात्रवास के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए पहले शहर के घड़ी चौक में चक्काजाम कर दिया। 3 घंटे के जाम के बाद रैली निकालते हुए कलेक्टर से मिलने की जिद पर गेट पर बैठे रहे। जब 8 बजे तक कलेक्टर बाहर नहीं आए तो छात्रों ने कलेक्ट्रेट के गेट के सामने ही चूल्हा जलाकर खाना पकाना शुरू कर दिया था। जैसे तैसे छात्रों को समझाकर आंदोलन शांत करवाया गया।
इसे भी पढ़ें....धान खरीदी का आंकड़ा तीन लाख टन के पार : किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका भुगतान
सहायक संचालक पर छात्रों से मारपीट का आरोप
पीएमटी छात्रवास के छात्रों का आरोप है कि, जिले में पदस्थ आदिवासी विभाग की सहायक संचालक ने छात्रों के साथ मारपीट कर जातिगत गाली गलौज किया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर को भी किया गया है लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से बच्चे आक्रोशित होकर सड़क में उतर आए हैं।
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी
पीएमटी छात्रवास के अध्यक्ष राकेश दर्रो ने कहा कि, पीएमटी छात्रवास के अंदर घुस कर सहायक संचालक ने 7 से 8 छात्रों के साथ मारपीट किया है। जिसकी शिकायत भी की गई थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सहायक संचालक को अगर प्रशासन नहीं हटाती है, तो हम पी.एम.टी. छात्रावास को ताला लगाकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।