घनश्याम सोनी - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 44 पेटी शराब और जखीरा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख 27 हजार रूपए बताई जा रही है। मामला वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है ।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक पिकअप वाहन में दो तस्कर अवैध रूप से 44 पेटी शराब लेकर उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने जगह - जगह पर चेंकिग पांइट बनाकर वाहनों की चेंकिग शूरू कर दी चेंकिग के दौरान पुलिस ने एक यूपी नंबर वाली पिकअप वाहन में 44 पेटी शराब मिली। इसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए तस्करों के पास से 44 पेटी शराब और जखीरा बरामद की गई हैं,जिसकी कीमत 2 लाख 27 हजार रूपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दोनों तस्कर वाड्रफनगर क्षेत्र के महेवा गांव के रहने वाले है।
बोलेरो में भरा था 25 लाख का गांजा, एमपी के 6 तस्कर गिरफ्तार
वही कुछ दिन पहले पिथौरा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 6 अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 50 पैकेट गांजा जप्त किया गया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक बोलेरो वाहन में अवैध रूप से गांजा छिपाकर ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह पर चेंकिग पांइट बनाकर वाहनों की चेंकिग कर रही थी। इस दौरान पुलिस गांजा तस्करी करने वाले 6 अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पकडे़ गए तस्करों के पास से 50 पैकेट गांजा जप्त किया गया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिएबोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। पकडे़ गए सभी तस्कर मध्यप्रदेश के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।