पुलिस कांस्टेबल ने की मोबाइल चोरी : ग्राहक सेवा केंद्र में पहले चार्ज लगाने कहा, फिर शातिराना अंदाज से कर दिया पार
अंबिकापुर में एक कांस्टेबल का ग्राहक सेवा केंद्र से मोबाइल चोरी करने का वीडियो सामने आया है। मामले की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। ;

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पुलिस आरक्षक का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे में आरक्षक सातिराना ढंग से मोबाइल चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। आरक्षक पहले अपने मोबाइल को ऑपरेटर से चार्ज लगाने कहता है और कंप्यूटर ऑपरेटर के मोबाइल को अपने शातिराना अंदाज से पार कर देता है।
अंबिकापुर। पुलिस कांस्टेबल का ग्राहक सेवा केंद्र से मोबाइल चोरी करने का वीडियो सामने आया है। मामले की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। pic.twitter.com/KFLG1hqKJx
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 18, 2025
दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक ग्राहक सेवा केंद्र का है। मामले को लेकर ग्राहक सेवा में काम करने वाले ऑपरेटर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के नाम से एफआईआर दर्ज कर शिकायतकर्ता को गुमराह कर रहे हैं। ग्राहक सेवा में काम करने वाला युवक मोबाइल नहीं मिलने से परेशान है।
पुलिस ने नहीं की कोई करवाई
सीसीटीवी कैमरे में आरक्षक की पहचान होने के बावजूद कोतवाली पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही है। आरोपी आरक्षक का नाम दुर्गेश दीक्षित बताया जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक ग्राहक सेवा केंद्र का है।