'गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है': अपहरण कर युवक की पिटाई करने वाले बदमाशों के पुलिस ने मुंडवाए सिर, निकाला जुलूस

Raipur Crime News
X
Raipur Crime News
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने कड़ा सबक सिखाया है। पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर पिटाई करने वाले चार आरोपियों के पुलिस ने सिर मुंडवाए। सड़क पर पैदल जुलूस निकाला।

Raipur Crime News: खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को रायपुर पुलिस ने कड़ा सबक सिखाया है। पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर पिटाई करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। चारों के पहले सिर मुंडवाए, फिर सड़क पर पैदल जुलूस निकाला। बदमाश जहां रंगदारी करते थे पुलिस ने वहीं जुलूस निकाला। कान पकड़कर सड़क पर पैदल चल रहे बदमाश कह रहे हैं कि 'गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है'। पुलिस बदमाशों को पैदल कोर्ट तक ले गई। कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है।

जानें पूरा मामला
रायपुर में 15 जुलाई की रात शंकर ठाकुर घर लौट रहा था। गुढ़ियारी के पास शंकर को प्रिंस बागड़े और उसके साथी मिल गए। बदमाश पुरानी बातों को लेकर शंकर से विवाद करने लगे। फिर उसे खींचकर जबरदस्ती एक घर में ले गए। अपहरण कर बदमाशों ने बेसबॉल से बुरी तरह पीटा था। युवक को तब तक पिटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। फिर शंकर को कार में बैठकर मंदिर हसौद ले गए। यहां उसे सड़क किनारे फेंककर भाग गए।

बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों को पकड़ा
रातभर शंकर सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए। घटना के बाद आरोपियों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया और फिर छत्तीसगढ़ के रायपुर से फरार हो गए। फरारी के दौरान आरोपी अलग-अलग लोकेशन से सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे थे। इससे पुलिस गुमराह हो रही थी। तलाशी के बीच बदमाशों का मोबाइल दिल्ली के एक टॉवर से कनेक्ट हुआ। पुलिस लोकेशन और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस के मुताबिक, प्रिंस बागड़े (23) जनता कॉलोनी, अंकुश रहंगडाले (21) गोंदवारा, अमित सिंह (22) गोगांव और ललित गौरे (24) कृष्णा नगर चारों के पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के सिर मुंडवाकर गुढ़ियारी इलाके में जुलूस निकाला। आरोपियों के जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमाारी बाप है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story