रंगदारों को पुलिस ने दिखाई रंगबाजी : अफसरों की नाराजगी के बाद बदमाशों को पकड़कर दी अनोखी सजा, भेजा जेल

Miscreants arrested, Bhakhara-Bhateli, Kurud , Chhattisgarh News In Hindi, Dhamtri News
X
पुलिस ने बदमाशों की निकली हेकड़ी
छुटभैये नेताओं के संरक्षण में रंगदारी दिखाने वाले बदमाशों की हेकड़ी निकालकर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बदमाशों से उन्हीं दुकानों के बाहर उठक-बैठक कराई रंगदारी दिखा रहे थे।cgpolice

यशवंत गंजीर- कुरुद। आम जनता की शिकायत को नजरअंदाज कर बदमाश युवकों पर शिकंजा कसना छोड़ छुटभैये नेताओं की बात मानकर आरोपियों को छोड़ देना स्थानीय पुलिस को मंहगा पड गया। नतीजन उक्त मामले में पुलिस की काफी फजीहत हुईं और जब उच्च अधिकारियों की फटकार लगी तब पुलिस ने रंग दिखाना शुरू किया। फिर क्या था, सभी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसी दुकानों के सामने ले जाकर उठक- बैठक कराया जहां इन्होंने रंगदारी दिखाई थी। फिर आरोपियों को जेल दाखिल किया।

दरअसल भखारा-भठेली के युवक दुकानदारों को चाकू दिखाकर रंगदारी करते थे। 30 दिसम्बर की रात्रि भखारा भठेली एवं गुजरा के गुण्डा बदमाश युवकों ने कई वारदात को अंजाम दिया। जिसके विरोध में और बदमाश युवकों को तुरंत गिरफ्तार करने नगर वासियों को सड़क पर उतरना पड गया था। जिसकी जानकारी पुलिस के आला अफसरों तक पहुँच गई तो वे काफी नाराज हुए। उस दिन पुलिस ने कसम खाई और बात-बात पर बदमाश युवकों का तरीफदारी करने थाना पहुंचने वाले छुटभैया नेताओं को भगाया और पुलिसिया हथकंडे अपनाकर सभी आरोपियों को सलाखों के बीच भेज दिया।

इसे भी पढ़ें...अंबिकापुर में बेख़ौफ बदमाश : कार से आये बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ जमकर वायरल

बदमाशों से कराई उठक-बैठक

भखारा पुलिस ने शुक्रवार को कई वारदातों में शामिल नगर पंचायत भखारा निवासी राहुल कंवर, गुजरा के गोपी विश्वकर्मा को नगरवासियों की शिकायत पर गिरफ्तार किया और जुलुस निकालकर राज बर्तन दुकान के सामने ले जाकर उठक- बैठक कराया। जहाँ कुछ दिन पहले आरोपी ने चाकू दिखाकर दुकानदार को ललकारा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story