बिलासपुर। टायर पंचर, वेल्डिंग दुकान की आड़ में मवेशी व गांजा तस्करी करने वाले यूपी के गैंगस्टर, खूंखार अपराधी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 1 देशी आटोमेटिक पिस्टल, दो कट्टा, जिंदा कारतूस, दो कार, दो ट्रक, 26 हजार रुपए नकद रकम, मोबाइल जब्त किया गया है। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली हिरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमुंडी गौटिया ढाबा के पास एक यार्ड के मकान में दूसरे प्रदेश के लोग रह रहे हैं।
वे दिखावा करने के लिए टायर पंचर, वेल्डिंग की दुकान खोलकर काम कर रहे हैं। उनके पास पिस्टल, कट्टा, चापड़, चाकू है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एडीशनल एसपी उमेश कश्यप, एसीसीयू एएसपी अनूज कुमार के नेतृत्व में चकरभाठा सीएसपी निमेतेष कुमार, डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह, हिरीं टीआई किशोर केंवट, चकरभाठा टीआई दमोदर मिश्रा, एसीसीयू प्रभारी राजेश मिश्रा, बिल्टा टीआई नरेश चौहान व स्टाफ ने अलग अलग चार टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए यार्ड के मकान में दबिश देकर 10 लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से 1 देशी आटोमेटिक पिस्टल, दो कट्टा, जिंदा कारतूस, दो कार, दो ट्रक, 26 हजार रुपए नकद रकम, मोबाइल जब्त किया गया है। एक क्रेटा कार से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में रहकर मवेशी व गांजा तस्करी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पिस्टल व कट्टा तानकर भागने की कोशिश
पुलिस के आने की भनक लगते ही कुछ आरोपी पिस्टल, कट्टा तानकर कार से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने जान जोखिम में डालकर चारो ओर से घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है।
खूंखार आरोपी सद्दाम ने दिया था हथियार
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए यूपी के आरोपियों से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने सद्दाम नामक खूंखार अपराधी के द्वारा उक्त हथियार उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। उसके ही इशारे पर पकड़े गए आरोपी यहां मवेशी व गांजा तस्करी की काम कर रहे थे।
यूपी के खूंखार अपराधियों से संबंध
बताया जाता है पकड़े गए आरोपियों का यूपी के खूंखार अपराधियों से संबंध है। उनके ही इशारे में अपराधी यहां छिपकर अवैध कारोबार कर रहे थे। एसपी श्री सिंह ने बताया, आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। जानकारी होने पर यूपी पुलिस को अवगत कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों के शामिल होने आशंका
यूपी के खूंखार अपराधी यहां विगत 4 साल से छिपकर मवेशी व गांजा की तस्करी कर रहे थे। उक्त अपराधी स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं। एसपी श्री सिंह ने कहा स्थानीय लोगों की पतासाजी कर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
पकड़े गए आरोपी
जब्बार गौरी पिता मोहम्मद समीम 30 साल सडगोदली जनकुपरी सहारनपुर यूपी गैंगस्टर इमरान कुरैशी पिता यासीन खान 50 साल मसानगंज महिला थाना रोड विनोद कुमार धृतलहरे पिता नीलकंठ 38 साल मेड़पार हिरीं तरसेम लाल भगत पिता जनकराज भगत 38 साल परसोड़ी भंडारा महाराष्ट्र अजमेरी पिता कमरूद्दीन 27 साल चांदापुर गोगनीपुर कानपुर यूपी मो. फरमान पिता मोहम्मद इलयास 27 साल लखनौती सहारनपुर यूपी वाजिद कुरैशी पिता मो. मुस्तफा 22 साल लखनौती गंगोह सहानपुर यूपी साकिब कुरैशी पिता मुस्तफा कुरैशी 21 साल लखनौती गंगोह सहारनपुर यूपी नवील खान पिता खलील खान 20 साल लखनौती गंगोह सहारनपुर यूपी दानिश कुरैशी पिता मो. नियाजू 20 साल लखनौती गंगोह सहारनपुर यूपी
13 जिंदा व 1 खाली खोखा जब्त
खूंखार आरोपी हमेशा लोडेड पिस्टल व कट्टा अपने पास रखते थे। पुलिस ने छापा मारा तो आरोपियों ने लोडेड पिस्टल व कट्टा तान दिया था। सूझबूझ से आरोपियों को पकड़कर लोडेड कट्टा व पिस्टल बरामद किया गया है। उनके कब्जे से 13 जिंदा व 1 खाली खोखा बरामद किया गया है।