बतौली: आचार संहिता तक नहीं बनेगा पोस्टमार्टम कक्ष, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

आशीष कुमार-बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली में विधायक मद से स्वीकृत पोस्टमार्टम कक्ष अब पूरे आदर्श आचार संहिता तक नहीं बनेगा। आरईएस विभाग और ठेकेदार की दबंगई से हफ्ते भर से ग्राम पंचायत सिलमा के ग्रामीणों सहित बालक उच्चतर माध्यम विद्यालय शांतिपारा बतौली के शिक्षक-शिक्षिका सहित छात्र-छात्राएं भी परेशान रहे है।
आरईएस विभाग की मनमानी से त्रस्त बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपारा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधायक रामकुमार टोप्पो से स्कूल परिसर में पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण को रुकवाने की बात रखी है। जिस पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल आरईएस विभाग को निर्देशित करते हुए अस्पताल परिसर में ही निर्माण करने की बात कही है। इसके साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं आश्वस्त किया कि खेल परिसर मैदान में पोस्टमार्टम कक्ष नहीं बनेगा है, लेकिन इसके बाद भी आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें... अफसरों की मनमानी : पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण के लिए खेल मैदान को खोद डाला, ग्रामीणों ने विरोध किया तो भेज दिया जेल
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
आरईएस विभाग द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली परिसर में आज ले आउट किया गया है। जबकि पूर्व में सिलमा निवासी रामनाथ राम के पट्टे की भूमि में जबरदस्ती पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण के लिए ले आउट करा रहे थे। जिसका ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया। इस मामले में बतौली तहसीलदार तारासीदार ने कहा कि, अब पोस्टमार्टम कक्ष का निर्माण नहीं होगा, जब तक आचार संहिता लागू है। मनमानी करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS