महाकुंभ जाइए, सरकार ने कर रखा है पूरा इंतजाम : प्रदेशवासियों के रुकने, खाने-पीने का छत्तीसगढ़ पैवेलियन में पूरा बंदोबस्त

Chhattisgarh Pavilion
X
महाकुंभ में बना छत्तीसगढ़ पवेलियन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन बनाया गया है। जहां पर राज्य के लोगों के ठहरने के लिए नि: शुल्क व्यवस्था की गई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार किया गया है। जिसमें प्रयागराज में राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। जहां पर महाकुंभ में शामिल होने वाले लोग आराम से रुक सकते हैं साथ ही नि: शुल्क भोजन का भी लाभ उठा सकते हैं।

कैसे पहुंचे छत्तीसगढ़ पवेलियन

छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है। यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story