रायपुर। राजधानी में आए दिन हो रही चाकूबाजी तथा चाकू मारकर हत्या की घटना से हलकान पुलिस चाकूबाजों की नए सिरे से लिस्टिंग कर उनकी डोजियर रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई करने की तैयारी में है। अफसरों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच सभी थानों से चाकूबाजों की सूची हासिल कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। साथ ही चाकूबाजों की नियमित क्लास लगाने की बात पुलिस अफसर कह रहे हैं।
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल के मुताबिक चाकूबाजों की जो डोजियर रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें तीन सौ चाकूबाजों के नाम चिन्हांकित किए गए हैं। अफसरों के अनुसार शहर में एक दशक के भीतर चाकूबाजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। इनमें ग्रामीण से लेकर शहरी थाना क्षेत्रों में चाकूबाजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
इसे भी पढ़ें...छठ महापर्व : सालों से घाटों की सफाई कर रहे हैं मुस्लिम, पेश की सौहाद्र की मिसाल
आधे से ज्यादा नए उम्र के चाकूबाज
पुलिस अफसर के अनुसार, चाकूबाजों की जो डोजियर रिपोर्ट तैयार की गई है, उनमें आधे से ज्यादा चाकूबाज नई उम्र के हैं। पुलिस रिकार्ड के अनुसार वर्तमान में जो चाकूबाज हैं, उनमें से ज्यादातर सूखा नशा करने के आदी हैं। इनमें से कई बदमाश शौक में चाकू रखते हैं और नशे की हालत में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देते हैं।
ऑनलाइन सिस्टम ने बढ़ाए चाकूबाज
पुलिस के अनुसार, वर्तमान में जो नए चाकूबाज हैं, उनमें से ज्यादातर बदमाश ऑनलाइन चाकू आर्डर कर मंगा रहे हैं। ऑनलाइन चाकू मंगाने की वजह से मुखबिरी नहीं हो पाती। इस वजह से बदमाश लोकल में चाकू खरीदने की बजाए ऑनलाइन चाकू मंगाने में विश्वास कर रहे हैं।
दस महीने में 80 से ज्यादा वारदात
पुलिस रिकार्ड के अनुसार जनवरी से लेकर अब तक 80 के करीब चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं। ज्यादातर चाकूबाजी की घटना में पुलिस चाकू की जगह धारदार हथियार या नुकीली वस्तू से हमला की रिपोर्ट लिखती है। इस वजह से पुलिस रिकार्ड में चाकूबाजी के मामले कम हैं। चाकूबाजी के वास्तविक आंकड़े पुलिस रिपोर्ट के विपरीत हैं।
इसे भी पढ़ें... राशनकार्ड सत्यापन की डेट खत्म : राज्यभर में चार लाख से अधिक का कार्ड अब बेकार, इस माह से नहीं मिलेगा राशन
डोजियर रिपोर्ट तैयार की जा रही
क्राइम एएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि, अपराध पर अंकुश लगाने चाकूबाज तथा मादक पदार्थों की अवैध खरीदी-बिक्री करने वालों की डोजियर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। डोजियर रिपोर्ट में तीन सौ से ज्यादा चाकूबाजों के नाम लिस्टिंग किए गए है। इसी तरह से मादक पदार्थ बेचने वाले दौ के करीब लोगों के नाम डोजियर रिपोर्ट में शामिल है।
ज्यादातर हत्या के मामले चाकू से
राजधानी में पिछले चार दिनों के भीतर जो नौ हत्या की घटना हुई है, उनमें से कुछ मामलों को छोड़कर ज्यादातर हत्या की घटनाएं चाकूबाजी की वजह से हुई हैं। इनमें कई चाकूबाजी के मामले ऐसे हैं, जिनमें आरोपी ने चाकू से एक से ज्यादा वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
मादक पदार्थ बेचने वालों की डोजियर रिपोर्ट
क्राइम एएसपी के मुताबिक मादक पदार्थों की अवैध खरीद फरोख्त करने वालों की भी डोजियर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पुलिस ने शहर तथा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो सौ के करीब मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के नाम डोजियर रिपोर्ट में शामिल किया है।