रायपुर। अपराध पर अंकुश लगाने के साथ कानून व्यवस्था में कसावट लाने एसएसपी के निर्देश पर जमीनी स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है। एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, आचार संहिता हटते ही जिले के सभी थानों की पुलिसिंग का चेहरा बदलने की तैयारी है। इसके तहत तीन से चार सौ निचले स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला करने की तैयारी है।
इनमें कोर्ट मोहर्रिर से लेकर पुलिस लाइन तथा थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने के भीतर रायपुर में अचानक से क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इसके चलते आम शहरियों में भय का माहौल है। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच के अलावा सभी थानों के टीआई को अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के साथ चाकूबाजों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निचले स्तर पर कोई पुलिसकर्मी गड़बड़ी करता है, तो टीआई को इसकी शिकायत उन्हें तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं ।
इसे भी पढ़ें...Raipur South By-Election : निर्दलियों पर भारी पड़ा नोटा, 17 प्रत्याशियों को 100 से कम वोट
लाइन में कई सिपाही ऐसे, जिन्होंने अब तक थाना नहीं देखा
पुलिस लाइन में कई सिपाही ऐसे हैं, जिनकी अब तक किसी थाने में पोस्टिंग नहीं हुई है। ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी केवल लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए लगाई जाती है। ऐसे पुलिसकर्मियों की एसएसपी ने अलग से सूची तैयार कर देने के निर्देश दिए हैं। जिन पुलिसकर्मियों की अब तक थानों में पोस्टिंग नहीं हुई है, एसएसपी ऐसे पुलिसकर्मियों की थाने में तैनाती के आदेश जारी कर सकते हैं।
रिकार्ड के आधार पर पोस्टिंग
सूत्रों के मुताबिक, एसएसपी ने सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों का रिकार्ड तलब किया है। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें हैं, उन पुलिसकर्मियों को थाने से दूर रखकर लाइन में अटैच किया जाएगा। सभी थानों के निचले स्टाफ को एसएसपी बदलने की तैयारी में हैं।
तीन साल पुराने चाकूबाजों की सूची बना रहे
अपराध पर अंकुश लगाने एसएसपी के निर्देश पर तीन साल पुराने चाकूबाजों की थानों में सूची तैयार की जा रही है। चाकूबाजों की वर्ष 2021-22, 22-23 तथा 23-24 की सूची तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अब तक ऐसे तीन सौ के करीब ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की है, जो किसी न किसी तरह से चाकूबाजी तथा गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं।
तड़ीपार बदमाशों की सुध लें थानेदार
जिन बदमाशों को जिलाबदर किया जाता है, उनके बारे में शिकायत रहती है कि बदमाश जिले से बाहर जाने के बजाय अपने इलाके में छिपे हुए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को अपने इलाके के जिलाबदर बदमाश के बारे में नियमित जानकारी हासिल कर उनकी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।