IIT भिलाई पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु : तृतीय और चतुर्थ दीक्षांत समारोह शुरू, देखिए LIVE...

 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आई.आई.टी. भिलाई पहुंची। आई.आई.टी. भिलाई के तृतीय और चतुर्थ दीक्षांत समारोह में  शामिल हुई।;

Update:2024-10-26 12:10 IST
IIT भिलाई पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मुPresident Draupadi Murmu, chhattisgarh tour, IIT Bhilai, convocation ceremony, chhattisgarh news
  • whatsapp icon

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु IIT भिलाई पहुंची। आई.आई.टी. भिलाई के तृतीय और चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। राज्यपाल रमेन डेका और  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। 

CM Sai gave a warm welcome to the President
सीएम साय ने किया राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों सात छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 में स्नातक करने वाले 396 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। 2023 बैच के स्नातक छात्रों में 13 पीएचडी, 11 एमएससी,  27 एमटेक, 13 बीटेक (ऑनर्स) और 123 बीटेक स्नातक शामिल है। 2024 के स्नातक बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक (ऑनर्स) और 150 बीटेक के छात्र शामिल हैं। 

छात्रा को उपाधि प्रदान करते हुए राष्ट्रपति
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मु

देखिए लाइव...
Full View

Similar News