धर्मांतरण का दबाव : आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी सहित चार गिरफ्तार    

Dhamtari
X
धर्मांतरण के लिए लगातार दबाव बनाए जाने से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 

धमतरी। धर्मांतरण के लिए लगातार दबाव बनाए जाने से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र ग्राम पोटियाडीह निवासी लीनेश कुमार साहू उम्र 35 वर्ष टेलर का काम करता था। युवक ने 6 दिसंबर की रात्रि अपने मकान के ऊपर के कमरे में लगे वेंटिलेशन में गमछा का फंदा बना फांसी लगा ली थी। मृतक के चाचा खूबचंद साहू 30 वर्ष पोटियाडीह निवासी की रिपोर्ट पर अर्जुनी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने युवक के शव के पास उसका मोबाइल बरामद किया। मोबाइल में युवक ने अपनी आत्महत्या का कारण अपनी पत्नी करूणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू, डेढ़सास किरण साहू व साली कनिष्का को बताया। इनके द्वारा दूसरे धर्म को अपनाने के लिए बार-बार दबाव बनाकर परेशान किए जाने से आत्महत्या करने का मैसेज व्हाटसअप के स्टेटस में लगाया गया। मृतक ने अपने बहन दामाद गुलशन साहू को 7 दिसंबर 2024 को 3 बजकर 43 मिनट पर उक्त मैसेज को भेजा था।

इसे भी पढ़ें...धर्मान्तरण पर बवाल : भुइंहर समाज के लोगों ने ईसाई लड़कियों पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

पुलिस ने मोबाइल के व्हाटसअप स्टेटस व भेजे गए मैसेज की स्क्रीनशॉट लेकर पंचनामा तैयार कर जब्त किया। मोबाइल को भी जब्त किया गया। जांच के दौरान मृतक के पिता प्रेमनाथ साहू, गवाह शैलेंद्र साहू पिता द्वारिकाप्रसाद, परमेश्वर साहू, गुलशन साहू व थानू साहू से पूछताछ कर बयान लिया गया। इस मामले में थाना में धारा 108, 3/5 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

शादी के बाद से धर्मांतरण के लिए बना रहे थे दबाव

जांच में पाया गया कि लीनेश साहू का विवाह एक साल पहले सितंबर 2023 में संत कबीर आश्रम पोटियाडीह में जयमाला डालकर हुआ था। शादी के 3-4 माह बाद से ही पत्नी करूणा साहू, सास-ससुर व अन्य ससुरालियों द्वारा मृतक व उसके माता-पिता पर दूसरे धर्म को अपनाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर लड़ाई झगड़ा करते थे। परेशान व प्रताड़ित होकर युवक ने आत्महत्या की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story