Logo

राजकुमार ग्वालानी- रायपुर। दक्षिण के राज्यों से हर माह 15 सौ करोड़ अंडे कुवैत जाते हैं, लेकिन कुवैत ने 60 ग्राम से कम वजन वाले अंडे लेना बंद कर दिया, तो अब 11 सौ करोड़ अंडों का जाना बंद हो गया। ऐसे में दक्षिण के राज्यों से देशभर में अंडों का स्टॉक  भेजा जा रहा है, इससे रेट वार प्रारंभ हो गया और अंडों के दाम जमीन पर आ गए हैं। अपने राज्य में भी आंध्र प्रदेश के अंडों के आने के आंध्र प्रदेश के अंडों के आने के कारण यहां पर कीमत कम हो गई है। 

पोल्ट्री फार्म में इस समय अंडों की कीमत चार रुपए है, जबकि दुकानों में 4.50 से 5.00 रुपए में मिल रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली  बार हो रहा है कि अपने राज्य से दूसरे राज्यों में अंडों का जाना भी बंद हो गया है। इसके कारण रोज 30 लाख अंडों का स्टॉक जाम हो रहा है। छत्तीसगढ़ देश में अंडों का उत्पादन करने वाला बड़ा राज्य है। यहां पर रोज करीब 70 लाख अंडों का उत्पादन होता है। इसमें से 40 फीसदी यानी करीब 30 लाख अंडे रोज दूसरे राज्यों महाराष्ट्र, विदर्भ, मप्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार जाते हैं। दूसरे राज्यों के कारण ही अपने राज्य में अंडों का कारोबार फल फूल रहा है। लेकिन अब अंडों के कारोबार पर बड़ा संकट आ 
गया है।

लाखों अंडे कोल्ड स्टोरेज में

कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा था, तब भी अंडों के कारोबार पर बड़ा संकट आया था। उस समय तो रोज 70 लाख अंडों को कोल्ड स्टोरेज में रखना पड़ रहा था। ऐसे में एक समय दस करोड़ से ज्यादा अंडों का स्टॉक कोल्ड स्टोरेज में हो गया था। अब एक बार फिर से रोज 30 लाख अंडों के बचने के कारण इनको कोल्ड स्टोरेज में रखना पड़ रहा है। इस समय लाखों अंडों का स्टॉक कोल्ड स्टोरेज में है। पोल्ट्री कारोबारियों के मुताबिक यह स्टॉक दूसरे राज्यों के कोल्ड स्टोरेज में भी रखवाया गया है, ताकि वहां पर स्थिति सामान्य होने और कीमत सही मिलने पर स्टॉक खपाया जा सके। 

इसे भी पढ़ें... फ्री वाई-फाई हुआ रायगढ़ मेडिकल कॉलेज : इस सुविधा से लैस प्रदेश का पहला सरकारी कॉलेज बना

कम हो गए दाम 

गर्मी में वैसे भी अंडों के दाम कम हो जाते हैं, लेकिन बीते साल प्रदेश से दूसरे राज्यों में भरपूर अंडे जाने के कारण अंडों की कीमत पहली बार पोल्ट्री फार्म में 5.50 रुपए तक और चिल्हर में 6.50 रुपए गो गई थी। लेकिन इस समय गर्मी के आने से पहले ही अंडों के दाम दम हो गए हैं। इस समय पोल्ट्री फार्म में अंडों की कीमत 4.00 रुपए है। थोक में जहां एक दर्जन लेने पर इसकी कीमत 4.50 रुपए है, वहीं एक-दो नग लेने पर यह पांच रुपए में मिल रहे हैं।

दूसरे राज्यों में जाना बंद 

कारोबारी पोल्ट्री धनराज बैनर्जी  ने बताया कि, अपने राज्य से दूसरे राज्यों में अंडों का जाना बंद हो गया है। कर्नाटक से कुवैत अंडे कम जा रहे हैं, तो आंध्र प्रदेश से यहां पर अंडे कम कीमत में आ रहे हैं, इसलिए प्रदेश के पोल्ट्री फार्म में भी कीमत कम करनी पड़ी है। अभी लागत मूल्य से भी काम दाम में अंडे बेचने पड़े रहे हैं।