वार्ड बॉय कर रहा मरीजों का इलाज : अस्पताल से डॉक्टर- नर्स गायब, वीडियो हो रहा वायरल

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अस्पताल का वार्ड बॉय ही डॉक्टर बना हुआ है। जो मरीज का उपचार करते हुए नजर आ रहा है।
बलरामपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/dWJyfPk6MS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 24, 2024
वार्ड बॉय ना सिर्फ मरीजों का चेकअप कर रहा है बल्कि उन्हें इंजेक्शन लगाते हुए भी नजर आ रहा है। साथ ही वहां अस्पताल के कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर ने सीएमएचओ के माध्यम से जांच करवाने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। लेकिन जिस तरह से यह वीडियो सामने आया है इससे स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्थाओं की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS