वार्ड बॉय कर रहा मरीजों का इलाज : अस्पताल से डॉक्टर- नर्स गायब, वीडियो हो रहा वायरल 

Ward boy treating a patient
X
मरीज का इलाज करता हुआ वार्ड बॉय
बलरामपुर में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। 

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अस्पताल का वार्ड बॉय ही डॉक्टर बना हुआ है। जो मरीज का उपचार करते हुए नजर आ रहा है।

वार्ड बॉय ना सिर्फ मरीजों का चेकअप कर रहा है बल्कि उन्हें इंजेक्शन लगाते हुए भी नजर आ रहा है। साथ ही वहां अस्पताल के कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर ने सीएमएचओ के माध्यम से जांच करवाने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। लेकिन जिस तरह से यह वीडियो सामने आया है इससे स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्थाओं की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story