11वीं की छात्रा से गैंगरेप : प्राचार्य, दो शिक्षकों के साथ एक वनकर्मी भी शामिल, चारों भेजे गए जेल

Principal two teachers,11th minor student rape, Janakpur police, Four arrested
X
गिरफ्तार आरोपी प्राचार्य, दो शिक्षकों और एक वनकर्मी
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले से शिक्षकीय पेशे को कलंकित कर देने वाली खबर मिली है। यहां एक हाईस्कूल में शिक्षकों ने बाकायदा गिरोह बनाकर छात्राओं का यौन शोषण किया है।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की काली करतूतों के नित नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। कहीं कोई शिक्षक शराब पीकर हंगामा करता पकड़ा जा रहा है तो कहीं कोई नशे में टल्ली होकर लेटा दिखाई पड़ता है। लेकिन मनेंद्रगढ़ जिले के देवगढ़ हाईस्कूल के तीन शिक्षकों ने तो ऐसा कारनामा कर डाला है कि, गुरु की गरिमा ही तार-तार हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में भरतपुर ब्लाक के देवगढ़ हाईस्कूल के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर स्कूल की एक 11 क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि, स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुशवाहा, शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा और शिक्षक कुशल सिंह परिहार के एक वनकर्मी बनवारीलाल भी इस कांड में शामिल है। चारों लोग सप्ताहभर से उक्त छात्रा को एक किराए के कमरे में ले जाकर रेप कर रहे थे। बताया गया है कि, शिक्षक राघवेंद्र कुशवाहा ने छात्रा का कोई वीडियो बना लिया था। उसी की आड़ में छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप कर रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि, शिक्षकों ने छात्रा को धमकी भी दी थी। शिक्षकों ने इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मार डालने की चेतावनी दी थी। फिलहाल जनकपुर पुलिस इन तीनो शिक्षकों पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में एक वनकर्मी को बनवारी पर भी रेप का आरोप है।

इसे भी पढ़ें...Accident : सांसद चिंतामणि महाराज के घर पर घुसा पाइप लोड ट्रेलर, सभी सुरक्षित

कांड का मास्टर माइंड बताया जा रहा रावेंद्र कुशवाहा

गांव के लोगों के मुताबिक, सूत्रों के मुताबिक शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा ही इस कांड का सरगना है। उसी ने छात्रा को बहलाया था, फिर दूसरे शिक्षकों को भी उसे सौंपा। शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा ही नाबालिग छात्रा को किराए के कमरे में ले जाकर बारी- बारी से सभी शिक्षकों और एक वनकर्मी बनवारी को सौंपा। अब पुलिस ने वनकर्मी बनवारी लाला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story