रामभक्तों को कराएंगे भोजन : छत्तीसगढ़ की ओर से अयोध्या में 60 दिनों तक भव्य भंडारे का आयोजन, 6 समितियां देंगी सेवाएं

रायपुर। रामलला के भक्त उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं। राज्य की सरकारें भी बड़े पैमाने पर जरूरी सामान अयोध्या भेजा है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से भी 300 टन सुगंधित चावल भेजी गई थी। इसी चावल से रामलला को भोग भी लगाया गया था। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चावल के खेप वाले ट्रकों को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, आने वाले समय में प्रभु की और भी सेवा की जाएगी।
इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ की तरफ से अयोध्या में लगातार 60 दिनों तक महाभंडारे का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत 26 जनवरी से होगी जो 25 मार्च तक जारी रहेगी। 6 समितियां इस भव्य भंडारे की देख-रेख करेंगी। इस टीम में 30 रसोइयों के साथ 100 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इन सभी को आज सीएम साय राम मंदिर परिसर से अयोध्या रवाना करेंगे।
ये समितियां देंगी सेवाएं
01. नीलांचल सेवा समिति बसना
02. पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर
03. शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा
04. एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट रायपुर
05. सनातन सेवा समिति रायपुर
06. काली माता अन्नदान भंडारा समिति और तक्षक इको फॉर्म भोरमदेव
भेजे गए चावल का श्री राम को लगाया गया भोग
उल्लेखनीय है कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से 11 ट्रकों में 300 टन चावल भेजे गए थे। इसी चावल का भोग भगवान राम को लगाया गया था और सभी रामभक्तों को प्रसाद वितरण किया गया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS