रायपुर। कलेक्टोरेट में जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर शुरू होने के बाद अब नगर निगम प्रशासन भी जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में जनसमस्या निवारण शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड के अलावा सफाई, टूट-फूट चुकी नाली का निर्माण जैसे छोटी-छोटी समस्याएं भी सुनी जाएंगी और इनका निराकरण किया जाएगा। यह पखवाड़ा 27 जुलाई से शुरू किया जा रहा है।

शिविर के लिए स्थलों का चयन

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि,  निगम सीमा क्षेत्र में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 10 जुलाई से 27 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस दौरान सभी जोन क्षेत्रों के वार्डों में शिविर कार लगाया जाएगा। शिविर के लिए स्थलों का भी चयन कर लिया गया है। इसके तहत 27 जुलाई को जोन 1 के बंजारी माता वार्ड के पार्षद निवास के सामने भनपुरी, जोन 2 में हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के जोन कार्यालय जोन 2, जोन 3 के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के पार्षद कार्यालय आदर्ष नगर, जोन 4 के सिविल लाईन वार्ड के अम्बेडकर भवन, जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के जोन 5 कार्यालय, जोन 6 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के हरदेव लाला मंदिर जोन 7 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड के मोतीलाल नगर सामुदायिक भवन स्टेडियम के पास, जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाएगा।

इस तरह की समस्याओं का होगा निराकरण

शिविरों में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण जैसी समस्याओं के अलावा नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों-गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलो के प्लेटफार्म से पानी बहना, टूटी-फुटी नालियों की मरम्मत, सड़क के गड्डे पाटना, स्ट्रीट लाईट बंद जैसे छोटी-छोटी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।