जनसंपर्क अभियान : भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा ने कहा-आपके समर्थन से मजबूत होगा हमारा संकल्प

Dhamtari District Panchayat member, Public Relations Campaign,  BJP candidate Arun Sarva,  Chhattis
X
भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा
धमतरी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा ने बुधवार को ग्राम गढ़ियापारा और सोनामगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

गोपी कश्यप-नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा ने बुधवार को ग्राम गढ़ियापारा और सोनामगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों और मतदाताओं से बातकर अपने विजन को साझा किया और समर्थन की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा ने कहा कि, क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में सुधार कर हम एक मजबूत पंचायत की दिशा में आगे बढ़ेंगे। आपका एक-एक वोट क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी और कृषि से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं, जिनका समाधान प्राथमिकता से कराने का भरोसा दिया गया।

सरकार की योजनाओं को लोगों तक लाभ पहुंचाने का लिया संकल्प

उन्होंने ने कहा कि, सरकार की योजनाओं के सही क्रियान्वयन और हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया, जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विश्वास जताया। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि, अरुण सार्वा के नेतृत्व में क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और विकास की गति तेज होगी। भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा को मिल रहा जनसमर्थन चुनावी समीकरणों को भाजपा के पक्ष में मजबूत करता दिख रहा है।

BJP candidate Arun Sarva

इसे भी पढ़ें...जनसंपर्क अभियान : बीजेपी प्रत्याशी अरुण सार्वा बोले- शहर की जनता विकास का नया स्वरूप देखेगी

ये लोग हुए शामिल

जनसंपर्क अभियान में ग्राम सोनामगर में रुधिर साहु, बल्लू सेन, रामलाल नेताम, भूषण साहु, शांति लाल, इसी दौरान ग्राम गढियापारा में जनसंपर्क किया इस दौरान अर्चना, ज्योति, प्रभा, सुनिता,शारदा, प्रियंका, साधना, लोकेश्वरी, श्वेता, भावेश, कन्हैया, ईश्वर, भोजराज, मुकेश, सतीश साहु और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, किसान, युवा शामिल रहे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story