जनसंपर्क अभियान : बीजेपी प्रत्याशी अरुण सार्वा बोले- शहर की जनता विकास का नया स्वरूप देखेगी

अंगेश हिरवानी-नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा की जनसमपर्क रैली भाजपामय हुआ। 3 फरवरी को जनसंपर्क रैली उनके गृह ग्राम सांकरा के नंदी चौक से बस स्टैंड शहीद चौक तक पैदल यात्रा नगर भ्रमण किया है।
धमतरी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा की जनसमपर्क रैली भाजपामय हुआ। अरूण सार्वा ने कहा कि, आमजनता विकास का नया स्वरूप दिखेगा. @DhamtariDist @BJP4CGState #Chhattisgarh #nomination pic.twitter.com/X41BURpdey
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 3, 2025
नगरी नगर में जनसंपर्क रैली के जगह-जगह अरूण सार्वा का फुल मालाओं,तिलक वंदन कर स्वागत किया है। इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 भाजपा प्रत्याशी अरूण सार्वा ने संवाददाताओं को बताया कि, आम जनता विकास का नया स्वरूप आगे दिखेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जो विकास कार्यों व योजनाओं का लाभ हर वर्ग को दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाऊंगा।
इसे भी पढ़ें... नामांकन रैली : बीजेपी प्रत्याशी अरुण सार्वा के समर्थन में आए लोग, भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
ये लोग रहे मौजूद
इस जनसंपर्क रैली में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 चुनाव प्रभारी रविशंकर दुबे, प्रेमलता नागवंशी, रूपेंद्र साहु, हितेश सिन्हा,गोपी कश्यप, अनिल वाधवानी, जितेन्द्र गोलू मंडावी,मोहन नाहटा, प्रवीण गुप्ता, खेमेन्द्र साहु,शास्वत शुक्ला, बंटी जैन, गिरवर भंडारी अध्यक्ष ग्राम व्यवस्था समिति सांकरा हल्बा समाज प्रमुख, जन्मेजय साहु पूर्व अध्यक्ष साहु समाज सांकरा, पवन साहु पूर्व अध्यक्ष साहु समाज सांकरा,पारस साहु उपसरपंच सांकरा, हरीश साहू पूर्व उपसरपंच,हरि भंडारी,चन्द्रभान यादव, रूपनारायण सिन्हा, संतोष साहू,माखन जी, अमृत लाल, महेश साहु,भिखम साहु,कृपा राम नाग, खुबचंद भंडारी, नागेन्द्र बोरझा, श्रवण कुमार,डिलेश्वर,शशि भूषण,बबलू, जितेन्द्र,लिलेश, विशाल राम ध्रुव,सहित विभिन्न समाज के लोग और भाजपाकार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS