प्रश्न बनाओ प्रतियोगिता : डाइट बेमेतरा पूरे राज्य में अव्वल, छात्रों को प्राचार्य ने दी बधाई

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में विगत दिनों आयोजित एड इंडिया फाउंडेशन और एससीईआरटी रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रश्न बनाओ प्रतियोगिता में डाइट (District Institute of Education and Training) बेमेतरा को पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी डाइट संस्थानों से छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। जिसमें डाइट बेमेतरा के प्रथम वर्ष के छात्र यशवंत ध्रुवे को प्रथम स्थान और द्वितीय वर्ष के छात्र भूपेंद्र कुमार साहू को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इन दोनों छात्रों का चयन अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
दोनों छात्रों ने डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे और सेवा पूर्व प्रशिक्षण प्रभाग पीएसटीई प्रभारी अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है। दोनों छात्रों को जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनो छात्रों यशवंत ध्रुवे और भूपेंद्र कुमार साहू ने आज डाइट बेमेतरा का नाम रोशन किया है। दोनोको बहुत बहुत बधाई।
डाइट बेमेतरा को एक्सीलेंस डाइट के रूप में जाना जाएगा
आज डाइट में तेरा अकादमिक क्षेत्र भी राज्य में तेजी से आगे बढ़ रही है गौरतलब है कि प्रदेश में और देश में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा को अब एक्सीलेंस डाइट के रूप में भी जाना जाने लगा है। डाइट बेमेतरा की व्याख्याता श्रद्धा तिवारी जो इस कार्यक्रम की प्रभारी रही है, और रघुनाथन नायर (कार्यक्रम समन्वयक एड इंडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़) उनके प्रयास से ही छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है। डाइट प्राचार्य ने इनको भी बहुत - बहुत बधाई दी, सबके समन्वित प्रयास से आज डाइट बेमेतरा को इस गौरव की प्राप्ति हुई है। यह एक ऐसा संस्थान है जो बच्चों के प्रशिक्षण और विकास के लिए जिम्मेदार है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS