एनिश पुरी गोस्वामी-मोहला। आचार संहिता जारी होने के बावजूद भी कन्या शिक्षा परिसर के पीछे रिसोर्ट में पिछले साल की तरह इस बार भी डीजे की धुन और बाउंसरों की मौजूदगी में नाच-गाने के लिए मनमाने दर पर टिकट बेची जा रही है। इसके लिए प्रशासन भी लाउडस्पीकर की परमिशन दे रही है।  

हर साल की तरह इस बार भी आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर के ठीक पीछे स्थित मिलिंद रिसोर्ट में रंग दे होली के नाम पर 23 मार्च से कार्यक्रम आयोजित की गई है। लोकल और वार्षिक परीक्षा के बीच प्रशासन ने भी लाउडस्पीकर की परमिशन दी है। इस आयोजन के लिए सिंगल पास 299, ग्रुप पास  27 सौ और कपल पास 499 की दर पर टिकट बेची जा रही है। डीजे के लिए आयोजकों ने एसडीम कार्यालय से परमिशन लेने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है आसपास के लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई है। 

हालांकि, इस आयोजन के लिए 'रंग दे होली' के आयोजनकर्ताओं ने कुछ नियम और शर्तें निर्धारित किए गए हैं। जिनका पालन करना अनिवार्य है- 

1.आचार संहिता और दिए गए नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। 
2.पुरुष और महिला बाउंसर की व्यवस्था है जिनका पालन करना अनिवार्य है।
3.एक पास में एक ही व्यक्ति को एंट्री मिलेगी। 
4.नौ पास एक साथ लेने पर एक पास फ्री दिया जाएगा।
5.रिसोर्ट के अंदर खाने-पीने की व्यवस्था होगी।
6.नशे की हालत में पाए जाने पर रिसोर्ट से बाहर किया जाएगा और दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी। 
7.किसी के पास भी नशीले पदार्थ पाए जाने पर उसे बाहर किया जाएगा।
9.रंग और गुलाल की व्यवस्था रिसोर्ट में ही की जाएगी और बाहर से कोई भी सामान नहीं ले जा सकते हैं। 
10.रंग दे चौकी 2.0 के नियम और शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। 

होली टिकट