अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सहज-सरल स्वभाव की एक और झलक मंगलवार को उस वक्त देखने को मिली जब वे रायगढ़ में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त जारी करने वाले थे। श्री साय ने खुद बटन दबाकर महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बजाय कार्यक्रम में मौजूद सरस्वती देवी यादव के हाथों में रिमोट थमा दिया। श्री साय के आग्रह पर सरस्वती देवी यादव ने ही बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त के 652 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
आज रायगढ़ में मातृशक्ति ने बटन दबाकर प्रदेश की लगभग 70 लाख माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त जारी की।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 3, 2024
महतारियों को हर महीने खुशियों का नोटिफिकेशन मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#महतारी_वंदन_योजना pic.twitter.com/m1KBBHyPxa
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की राशि जारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय के सुशासन की झलक देखने को मिली। मंच में उनसे मिलने पहुंची महतारी वंदन योजना की हितग्राही बोईरदादर की रहने वाली सरस्वती यादव को उन्होंने बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त की राशि जारी करने का आग्रह किया। जिस पर सरस्वती यादव ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की।
हितग्राही के ही योजना की राशि जारी करने का पहला मौका
यह पहला मौका होगा जब किसी योजना के हितग्राही ने ही योजना की राशि जारी की है। मार्च 2024 से सहायता राशि अंतरण की शुरुआत की गयी। अब तक 10 किश्तों को मिलाकर कुल 6530 करोड़ का भुगतान प्रदेश की महतारियों को किया जा चुका है।