रायगढ़ को मिली बड़ी सौगात : मेडिकल कॉलेज में पीजी के दो नए कोर्स को मिली मंजूरी

स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। अब रायगढ़ के स्व. लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी के दो नये कोर्स को मंजूरी दी गई।;

By :  Ck Shukla
Update: 2024-12-07 14:06 GMT
Raigarh Government Medical College, CM Vishnudeo Sai, Two new courses approval
स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़
  • whatsapp icon

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के के निर्देश पर स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में पीजी के दो नये कोर्स प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग, चर्मरोग विभाग को शासन ने मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री श्री साय राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और युवाओं के लिए राज्य में ही मेडिकल शिक्षा की सुविधा को लेकर काफी संवेदनशील हैं। श्री साय के निर्देश एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्व. लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के 2 नये कोर्स प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के लिए 4 सीट, इसी तरह चर्मरोग विभाग के लिए 4 सीट को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी है।

डीन ने की थी विशेष पहल

पीजी सीट के लिये मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विनीत जैन द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग को लगातार पत्राचार किया गया था, जिसके फलस्वरूप मंज़ूरी मिली। राज्य शासन के द्वारा नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर सीटों में वृद्धि से राज्य में एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश की संभावना बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें...

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी किया

राज्य शासन की तरफ से स्व. लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के 2 नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गयी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। नए कोर्स में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के लिए 04 सीट एवं चर्म एवं रजित रोग विभाग के लिए 04 सीट पीजी हेतु अनुमति प्रदान की गई है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी जनरल सर्जरी के 07, एमडी पीडियाट्रिक्स से 04 और जनरल मेडिसीन के 05 की अनुमति प्रदान की गई थी। राज्य शासन की मंजूरी उपरांत, स्वस्थ विश्वविद्यालय की निरीक्षण और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली से निरीक्षण संबंधित है।

Similar News