अस्पताल या सांपलोक : 48 घंटे में 27 सांप निकले, चार दिन से डिलीवरी बंद 

Raigarh, Mother Child Hospital, 27 snakes found in 48 hours, Delivery stopped
X
रायगढ़ में MCH के ऑपरेशन थिएटर में सांप निकले
मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) में सापों ने डेरा जमाया। जिससे चार दिनों से यहां डिलीवरी सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया ।

रायगढ़। इन दिनों मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) में सापों ने डेरा जमाया हुआ है। जिससे चार दिनों से यहां डिलीवरी सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ऐसे में दूर-दराज से यहां आने वाली माताओं को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जा रहा है। जिससे इस भीषण गर्मी में भाग दौड़ से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मेडिकल कॉलेज के आगे ओडिशा रोड में स्थित 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल के डिलीवरी वार्ड व ओटी सेक्शन में बीते 5 दिनों से सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे यहां स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। डिलीवरी वार्ड व ऑपरशेन थियेटर में लगातार सांप निकलने से अस्पताल में डिलीवरी पूरी तरह से रोक दी गई है। इस बात से अंजान प्रसव पीड़ा से तड़पती गर्भवती माताएं जब एमसीएच पहुंच रही हैं तो उन्हें डिलीवरी बंद होने की जानकारी देकर मेकाहारा रेफर किया जा रहा है।

बनी रहती है समस्या
केजीएच सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल ने बताया कि अस्पताल में अक्सर सांप निकलने की समस्या बनी रहती है। भवन निर्माण के समय ड्रेनेज सिस्टम को सही तरीके से नहीं बनाया गया है। जिसकी वजह से अस्पताल के पीछे के जंगल से सांप भीतर घुस जाते हैं। इस कारण दवा का छिड़काव कर उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।

सीएमएचओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण
अस्पताल में सांपों के निकलने की घटना को लेकर सोमवार को एमसीएच के स्टाफ सिविल सर्जन दिनेश पटेल के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को ही सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, ड्रेनेज व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीएच एक ड्रेनेज के उपर बना है। जिससे अक्सर बारिश या नमी के कारण यहां सांप निकल आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story