Logo
रायगढ़ जिले के पंचधारी डैम में दो नाबालिग बहनों की लाश मिली। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। 

अमित गुप्ता -रायगढ़। रायगढ़ जिले के पंचधारी डैम में दो नाबालिग बहनों की लाश मिली। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान बिंदिया और अंजलि के रूप में हुई है जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

गर्मियों में लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है पंचधारी डैम

दरअसल, पंचधारी डैम रायगढ़ का एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है, जहां गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में लोग नहाने और घूमने के लिए आते हैं। पिछले साल भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकती है।

इसे भी पढ़ें...सड़क किनारे मिली युवती की सड़ी-गली लाश : दो दिन पहले गुमशुदगी की लिखाई थी रिपोर्ट, क्षेत्र में शव मिलने का यह दूसरा मामला

तालाब में मिला नर कंकाल, रस्सी से बंधा था शव

इधर, धमतरी जिले के नगरी में एक तालाब में नर कंकाल मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह नर कंकाल दो लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है और उसपर दो सीमेंट का फेसिंग पोल रखा गया है। इस वजह से शव तालाब में डूबा हुआ था। गर्मी के कारण तालाब का पानी कम हुआ तब लोगों की नजर इस पर पड़ी। हत्यारे ने हत्या के बाद बड़ी ही चालाकी से लाश को छुपाने के लिए ऐसा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। अभी नर कंकाल की पहचान नहीं हुई है। पुलिस के लिए इसकी शिनाख्ति बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। पहचान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। 
 

5379487