बरसात में निखरा प्रकृति का रूप : सिद्धखोल जलप्रपात का देखें खूबसूरत नजारा, यहां दूर-दराज से आते हैं सैलानी

Sidhkhol Waterfall
X
सिद्धखोल जलप्रपात
पहाड़ी इलाकों की सुंदरता निखरने लगी है। खासकर छत्तीसगढ़ में झरने प्रकृति की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के चलते पहाड़ी इलाकों की सुंदरता निखरने लगी है। खासकर छत्तीसगढ़ में झरने प्रकृति की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। इन्हीं में से एक है कसडोल का सिद्धखोल जलप्रपात, जहां पर बारिश के मौसम में सुंदरता देखने को मिलती है। 90 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी आपका मन मोह लेगा।

पहाड़ियों की बीच जलप्रपात

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से मात्र 40 किलोमीटर दूर कसडोल शहर के पास बारनवापारा जंगलों में पहाड़ियों की बीच सिद्धखोल जलप्रपात बारिश के मौसम में काफी खूबसूरत दिखाई देता है। ऐसे मौसम में सिद्धखोल वाटरफॉल देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story