चेट्रीचण्ड्र महाेत्सव : सीएम साय ने भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का फूलों से किया भव्य स्वागत, बोले- सिंधी समाज त्याग- तप का प्रतीक 

सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को जयस्तंभ चौक, रायपुर में भगवान झूलेलाल की जयंती और चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) पर्व पर आयोजित शोभायात्रा का पुष्पवर्षा करस्वागत किया। उन्होंने समूचे सिंधी समाज को पर्व की शुभकामनाएं दीं।;

By :  Ck Shukla
Update:2025-03-31 18:07 IST
भगवान झूलेलाल पर पुष्पवर्षा करते सीएम विष्णुदेव सायCM Vishnudev Sai showering flowers on Lord Jhulelal
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को जयस्तंभ चौक, रायपुर में भगवान झूलेलाल की जयंती और चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) पर्व पर आयोजित शोभायात्रा का पुष्पवर्षा करस्वागत किया। यह शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद जयस्तंभ चौक पहुंची। जहां सीएम श्री साय ने श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल होकर समूचे सिंधी समाज को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

सीएम विष्णुदेव साय ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को भगवान झूलेलाल जयंती, चेट्रीचण्ड्र पर्व, हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान झूलेलाल केवल सिंधी समाज के आराध्य नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, साहस और सेवा भाव के प्रतीक हैं। चेट्रीचण्ड्र का यह पर्व नए वर्ष की उम्मीद, विश्वास और विजय की शुरुआत है। श्री साय ने भगवान झूलेलाल और मां भवानी से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि, नवरात्रि के साथ प्रारंभ हो रहे इस शुभ समय में हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज और देश के लिए मिलकर काम करें। 

मंच पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ बैठे बीजेपी अध्यक्ष और सांसद

देश के विभाजन के बाद भी सिंधी समाज ने नहीं मानीं हार 

मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज के संघर्षों, परिश्रम और उपलब्धियों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि देश के विभाजन के बाद जब सिंधी समाज को अपना सबकुछ छोड़कर नए सिरे से जीवन शुरू करना पड़ा, तब भी आपने हार नहीं मानी। आपकी कर्मठता, एकजुटता और आत्मबल ने आपको देश के हर कोने में सम्मानजनक स्थान दिलाया है। 

लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेता सिंधी समाज की प्रेरणा 

सीएम ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी का विशेष रूप से स्मरण करते हुए कहा कि, आडवाणी जैसे महान नेता सिंधी समाज की प्रेरणा हैं, जिन्होंने उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री जैसे दायित्वों को निभाकर राष्ट्रनिर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया। उन्होंने आगे कहा कि सिंधी समाज का योगदान व्यापार, संस्कृति, शिक्षा और राष्ट्रसेवा के हर क्षेत्र में अनुकरणीय है। आपकी एकजुटता और पारिवारिक मूल्य आज भी नई पीढ़ी को रास्ता दिखाते हैं। 

सीएम विष्णुदेव साय को सम्मानित करते सिंधी समाज के पदाधिकारी

इसे भी पढ़ें... इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में शामिल हुए सीएम साय : बोले- छत्तीसगढ़ धनी राज्य, अब तक 4.50 लाख करोड़ का आया निवेश 

ये सांसद और विधायक रहे उपस्थित 

इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक किरण देव, पुरंदर मिश्रा, सिंधी काउंसिल के अध्यक्ष ललित जयसिंघ, श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, पार्षद अमर गिदवानी, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सहित अनेक गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि और समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Similar News