सीएम साय का मुंबई दौरा रद्द : गुरुवार की सुबह लौटेंगे, दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Pahalgam terror attack, Raipur, CM vishnudeo sai, Mumbai visit cancelled, chhattisgarh news 
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
आतंकी हमले के बाद सीएम साय का मुंबई में निर्धारित कार्यक्रम रद्द हो गया है। गुरुवार सुबह वे रायपुर पहुंचेंगे। 

रायपुर। आतंकी हमले के बाद सीएम साय का मुंबई में निर्धारित कार्यक्रम रद्द हो गया है। वे गुरुवार सुबह 8:40 बजे रायपुर लौटेंगे। सीएम साय कल रात 10 बजे आने वाले थे लेकिन अब सुबह आएंगे। मुंबई में वे स्टील समिट में शामिल नहीं हो सकेंगे। वे मंगलवार को कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंत्येष्टि में शामिल हो सकते हैं।

वहीं हमले में प्राण गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए बीजेपी रायपुर द्वारा जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शाम 6: 30 बजे सभा का आयोजन किया गया है।

छत्तीसगढ़ से 75 लोग अब भी कश्मीर में फंसे

बता दें कि, भिलाई से 10 और रायपुर से 65 लोग पहलगाम (घटना वाले क्षेत्र) से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे। वे सभी बैसरन घाटी घूमने गए थे। सभी श्रीनगर के होटल में ठहरे हुए थे। वे सभी सुरक्षित हैं। आज कश्मीर बंद का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ के कई पयर्टकों से बात की और वहां फंसे लोगों को जल्द घर वापसी का आश्वासन दिया।

रायपुर के कारोबारी को आतंकियों ने मारी गोली

उल्लेखनीय है कि, मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गया था और हमले का शिकार हो गया। वह रायपुर के समता कॉलोनी के रहवासी थे। वे अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहलगाम गए थे। रायपुर कलेक्टर ने बताया कि, मृतक दिनेश मिरानिया के परिवार से लगातार प्रशासन संपर्क में है और हर संभव मदद उन्हें पहुंचाई जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर भी तैयारी कर ली गई है।

पत्नी, बेटे और बेटी के सामने मार दी गोली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मार दी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं, जिससे गहरा घाव हो गया है। वहीं बच्चे भी घायल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story