छत्तीसगढ़ में 75,000 करोड़ का बड़ा निवेश: अदाणी ग्रुप ऊर्जा, सीमेंट और सीएसआर में करेगा बड़ा निवेश 

सीएम विष्णुदेव साय ने एक बैठक में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की। जिसके बाद श्री अडानी ने राज्य में 75,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश की घोषणा की है।;

Update:2025-01-12 13:37 IST
उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात करते सीएम विष्णुदेव सायCM Vishnudev Sai meeting industrialist Gautam Adani
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक बैठक में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की। जिसके बाद श्री अदाणी ने राज्य में 75,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश की घोषणा की है। यह निवेश राज्य की ऊर्जा, सीमेंट और सामाजिक विकास योजनाओं को नए आयाम देगा। 

अदाणी ग्रुप ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का संकल्प लिया। इस विस्तार से राज्य की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त ग्रुप छत्तीसगढ़ में अपने सीमेंट प्लांट्स के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। 

इसे भी पढ़ें... आरक्षण कटौती का विरोध : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री को सौंपा पत्र, चुनाव में OBC का आरक्षण काटे जाने से हैं नाराज 

कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

वहीं सामाजिक दायित्वों के तहत, अदाणी फाउंडेशन अगले चार वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा। बैठक के दौरान रक्षा क्षेत्र में उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। यह निवेश छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसरों और राज्य के समग्र विकास में महत्वपूर्ण होगा।

Similar News