रायपुर। रक्षाबंधन के दिन छत्तीसगढ़ के सीएम हाउस में एक अनोखा और आश्चर्यचकित कर देने वाला नजारा दिखा। दरअसल सीएम हाउस में एक ऐसी बच्ची सीएम विष्णुदेव साय को राखी बांधने के लिए पहुंची, जिसके दोनों हाथ नहीं हैं। उसको देखते ही सीएम हाउस में मौजूद सभी लोगों की निगाहें उसी पर टिक गईं। सभी इसी कौतूहल में दिखे कि, कैसे बिना हाथों वाली बच्ची राखी बांधेंगी। फिर जब उस बच्ची की बारी सीएम को राखी बांधने की आई तो दृश्य देखकर सभी भैंचक रह गए। बच्ची ने अपने पैरों से इतनी सफाई के साथ सीएम के माथे पर तिलक किया, फूल चढ़ाए, राखी बांधी और सबसे आर्श्यचकित कर देने वाला नजारा पैरों से ही उठाकर मिठाई खिलाने का।
दोनो हाथों से दिव्यांग बच्ची का नाम वर्षा ध्रुव है। वह धमतरी से विशेष तौर पर सीएम को ही राखी बांधने के लिए रायपुर पहुंची थी। सीएम को राखी बोधने के बाद प्रसन्न होकर बानिका वर्षा ध्रुव ने कहा कि, आज मैं बहुत खुश हूं। मैंने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करते हैं, वैसे ही हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी बहनों की रक्षा करते हैं।
सीएम साय ने उपहार स्वरूप भेंट कीं मिठाइयां
धमतरी की दिव्यांग बालिका वर्षा ध्रुव ने पैरों से राखी बांधी और मुख्यमंत्री श्री साय को अपनी पैरों से मिठाई भी खिलाई। मुख्यमंत्री इस दौरान थोड़े भावुक भी हुए और कहा कि, वर्षा की जिजीविषा और स्नेह ने इस मौके बहुत खास बना दिया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने वर्षा को उपहार स्वरूप मिठाइयां भेंट कीं और उसे सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।
एक्ज़ेक्ट फ़ाउण्डेशन में करती है पढ़ाई
गौरतलब है कि, वर्षा ध्रुव धमतरी में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था एक्ज़ेक्ट फ़ाउण्डेशन में पढ़ाई कर रही है। वर्षा ध्रुव के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन वह अपने पैरों से सारे काम कर लेती है।