सीएम साय ने योगी को किया फोन : भव्य महाकुंभ के आयोजन और छत्तीसगढ़ पंडाल के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर जताया आभार

CM Vishnudev Sai had a phone conversation with Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath
X
सीएम विष्णुदेव साय ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर की बातचीत
सीएम विष्णुदेव साय ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन और सफल समापन पर उन्हें बधाई दी और छत्तीसगढ़ पवेलियन बनाने के लिए भूमि देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने महाकुंभ खत्म होने के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की है। जहां उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन और सफल समापन पर उन्हें बधाई दी। महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

सीएम श्री साय ने अपने X अकॉउंट पर ट्वीट कर लिखा कि, मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है। साथ ही, मैंने छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने हेतु उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।

प्रदेश के 50 हजार श्रद्धालुओं ने निःशुल्क सुविधाओं का उठाया लाभ

उन्होंने आगे लिखा कि, इस मंडप में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया और संगम में स्नान का पुण्य प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संत-समाज के सान्निध्य में संपन्न हुए इस भव्य आयोजन के लिए पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story