रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली से लौट चुके हैं। जहां एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि, दिल्ली में मेरी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। नक्सल मोर्चे पर जो काम हो रहा है, मैंने उसे बताया है। मैंने बस्तर ओलंपिक के समापन और पुलिस के अवार्ड कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है और उन्होंने आने की सहमति दी है। 

बिटक्वाइन मामले में गौरव मेहता के यहां आज छापा पड़ा है, जिसके बाद बीजेपी ने उसे पूर्व सीएम भूपेश बघेल से उसके संबंध होने का आरोप लगाया है। इस पर  सीएम श्री साय ने कहा कि, जांच में ये सामने आ जायेगा कि, किसके तार कहां तक जुड़े हैं। तकरीर को लेकर वक्फ बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम ने कहा कि, मंदिर हो या मस्जिद धर्म की बात ही होनी चाहिए। वहां राजनीति की बातें नहीं होनी चाहिए। यहीं वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है और मैं इसका स्वागत करता हूं। 

इसे भी पढ़ें... तहसीलदार से मारपीट : सामने आया घटना का CCTV फुटेज, टीआई मारपीट करते और धक्का मारते दिखे

बीजेपी ने कांग्रेस से मांगा जवाब 

बिटकॉइन घोटाले मामले में BJP के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें। इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष इन्वॉल्व हैं। अपराध करने वाला छत्तीसगढ़ में है, तो क्या इसमें भूपेश भी इन्वॉल्व हैं। कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर रही नेत्री ने भी खुलासा किया है। बिटकॉइन मामले में लिप्त जिस गौरव मेहता के यहां छत्तीसगढ़ में कारवाई हुई है। उसके पूर्व सीएम बघेल से संबंध थे।