सीएम साय का रोड शो : मीनल चौबे के लिए किया प्रचार, बोले- 'हमने बनाया है हम ही संवारेंगे' की तर्ज पर संवारेंगे रायपुर

सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर में रोड शो किया। जन आर्शीवाद रैली में उन्होंने बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए जनसमर्थन और आशीर्वाद मांगा।;

Update:2025-02-08 17:47 IST
चुनाव प्रचार करते सीएम विष्णुदेव सायCM Vishnudev Sai campaigning for elections
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर में रोड शो किया। जन आर्शीवाद रैली में उन्होंने बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए जनसमर्थन और आशीर्वाद मांगा। सीएम श्री साय दोपहर रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत भनपुरी चौक पहुंचे। सीएम श्री साय के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, सांसद और चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत मौजूद थे। 

जन आशीर्वाद यात्रा रैली के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ ,ना सिर्फ हम छत्तीसगढ़ वासियों का अपितु भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सपनों का प्रदेश है। उनका स्वप्न था कि, छत्तीसगढ़ को देश के उत्कृष्ट राज्यों में शामिल करना है. प्रदेश के सर्वांगीण विकास जैसे अधोसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य बेहतर जीवन शैली, आधुनिकीकरण जैसी विभिन्न सुविधाओं से संपन्न प्रदेश का निर्माण अटल जी का स्वप्न था और इसलिए भारतीय जनता पार्टी का मुख्य स्लोगन है, हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। रायपुर नगर निगम को लेकर भी हमारा लक्ष्य है, देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निगम में शुमार करना है और निश्चित ही हम रायपुर नगर निगम को देश के मेट्रो शहरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना बना रहे है। 

लोगों का अभिवादन करते सीएम विष्णुदेव साय  

जनता से किये सभी वादे किये पूरे 

उन्होंने आगे कहा कि, हमने सदैव जनता से किए वादे सिरे से पूरे किए हैं, चाहे बात महतारी वंदन योजना की हो, किसानों को बोनस देने की या गरीब के सर पर पक्की छत का सपना पूरा करने की हमने हर वादे को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज प्रदेश के धर्म प्रेमियों को हम रामलला दर्शन योजना के माध्यम से हजारों प्रदेश वासियों को निशुल्क अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर का दर्शन करवाया। सीएम श्री साय ने आगे कहा कि आप रायपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे और भाजपा पार्षदों को जीत का आशीर्वाद दीजिए और रायपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर छोड़िए। हम रायपुर निगम को नए सिरे से संवारेंगे और जन सुविधाओं को तरस रही रायपुर निगम की जनता को उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता है।

जनता का भरोसा भाजपा के साथ, दिल्ली चुनाव के नतीजे हैं प्रमाण- सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आप सभी ने दशकों तक मुझे अपरिमिति प्रेम, सहयोग और आशीर्वाद से सराहा है, मुझे लगातार रायपुर का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है। भारतीय जनता पार्टी पर जनता का भरोसा दिनों दिन प्रगाढ़ होते जा रहा है, पंचायत से सदन तक भाजपा के प्रत्याशी जनता की पहली पसन्द बन चुके हैं और उसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे हैं. जहां दिल्ली की जनता ने सभी दलों को नकारते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत प्रदान किया और यह भरोसा हमने अर्जित किया है। आज आप सभी से हमारा वादा है कि मीनल चौबे के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम को देश की उत्कृष्ट नगर निगम बना कर रहेंगे। 

सीएम साय के स्वागत के लिए खड़ी महिलाएं  

माहौल भाजपा के पक्ष में होने जा रही है ऐतिहासिक जीत- मंत्री रामविचार नेताम

कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि, रायपुर का चप्पा- चप्पा भाजपा है और रायपुर नगर निगम का पूरा माहौल भाजपा मय है. हम ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हैं इस बार नगर निगम में बहुमत के साथ भाजपा बैठेगी ।

जनता को बीजेपी पर विश्वास- विधायक मूणत 

रायपुर पश्चिम विधायक और चुनाव सहसंचालक राजेश मूणत ने कहा विश्वास दोनों तरफ है, जनता साथ देगी हमें विश्वास है और हम काम करके दिखाएंगे जनता को विश्वास है। इसी विश्वास के साथ जनता ने विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया। और उनका यही विश्वास नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के साथ रहेगा।

हमारी लड़ाई निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ- मीनल चौबे

भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे का जगह जगह जनता ने गर्म जोशी से स्वागत किया। महिलाओं में मीनल के प्रति खासा उत्साह और समर्थन देखने को मिल रहा है विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के दलों ने अपने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रत्याशी मीनल का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रैली के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ जीत हार तक सीमित नहीं हम जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसमें नगर निगम रायपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का निवारण करना हमारी प्राथमिकताओं में है ।दोषियों की जांच भी की जाएगी और जनता को उनका हक सुविधाओं के माध्यम से दिलाना हमारी प्राथमिकता है।
 

Similar News