आचार संहिता के पहले सीएम ने दी बड़ी सौगात : स्वच्छता दीदियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, 7200 की जगह मिलेंगे 8000 रुपए

CM Vishnudev Sai and Deputy CM Arun Saw honouring Swachhata Didi
X
स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव
सीएम विष्णुदेव साय ने नगरीय विकास सोपान कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की। स्वच्छता दीदियों को पहले 7200 रुपये मानदेय मिलता था। लेकिन अब उन्हें 8000 रुपए महीना मानदेय दिया जाएगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को DD ऑडिटोरियम में आयोजित नगरीय विकास सोपान कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वच्छता दीदियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, स्वच्छता दीदियों को अब पहले 7200 रुपये मानदेय मिलता था। लेकिन अब उन्हें 8000 रुपए महीना मानदेय दिया जाएगा। इससे 10 हज़ार स्वच्छता दीदियों को इसका लाभ मिलेगा।

निकाय चुनाव की घोषणा के पहले सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात दी है। 6 नगरीय निकायों में 270 करोड़ की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया, 155.38 करोड़ के 813 कार्यों का शिलान्यास किया, 15.25 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं 102 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति पाने वालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। सीएम श्री साय ने कुल 440.63 करोड़ की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है।

6 नगरीय निकायो में अमृत मिशन का किया शिलन्यास

सीएम श्री साय ने कि, आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है। 6 नगरीय निकायो में अमृत मिशन के तहत शिलन्यास हुआ है। जहां 270 करोड़ की लागत से इसका काम शुरू होगा। इससे लोगों को अपने घरों में शुद्ध पेयजल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मंच से नगरीय प्रसाशन मंत्री और डिप्टी CM अरुण साव की तारीफ की करते हुए कहा कि, हमारे ऊर्जावान मंत्री अरुण साव हर निकायों में सांय- सांय काम करवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें... 'सुशासन से समृद्धि की ओर' : मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के कैलेंडर का विमोचन

पीएम मोदी की गारंटी के तहत मजदूरों को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपए

उन्होंने आगे कहा कि, हमने किसानों से किया वादा पूरा किया। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। अब तक 20 हजार लोगों ने भगवान रामलला के दर्शन किये। भूमिहीन मजदूरों से किया गया वादा भी आज पूरा हुआ। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story