विकास पथ पर लौटा छत्तीसगढ़ : 'महतारी वंदन योजना' से खिले महिलाओं के चेहरे, 'विष्णु की पाती' पाकर हुईं खुश

CM Vishnudev Sai
X
सीएम विष्णुदेव साय
प्रदेश में बीजेपी की साय सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान प्रदेश एक बार फिर से विकास पथ पर सरपट दौड़ने लगा है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय का संदेश पाकर महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं काफी उत्साहित हैं। 

रमन द्विवेदी- रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सीएम विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं। सरकार ने इस एक साल में अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को विकास पथ पर एक बार फिर से लौटाया है। जनहित के अनेक निर्णयों में सबसे प्रमुख मानी जाती है महतारी वंदन योजना। इस योजना के माध्यम से 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक- एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अपनी सरकार के एक साल पूर्ण होने पर सीएम श्री साय ने 'जनादेश परब' के दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम श्री साय का संदेश 'विष्णु की पाती' के नाम से इस योजना की लाभान्वित सभी महिलाओं को भेजा गया। जिसे पाकर महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की है।

सीएम ने पत्र में यह लिखा-

सीएम श्री साय ने अपनी पाती में लिखा कि माताओं-बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी का असली वंदन है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत राज्य में हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को लाभ मिल रहा है। यह राशि उनके आत्म-सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी साझा किया कि कई महिलाएं इस राशि का उपयोग अपने परिवार की जरूरतों, बच्चों की शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए कर रही हैं। साथ ही, कुछ महिलाएं इस राशि से अपने खुद के व्यवसाय भी शुरू कर रही हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि, दानसरा की महिलाओं नेे योजना से मिलने वाली राशि से रामलला का मंदिर निर्माण किया है, जो महिलाएं अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहती हैं। उन्हें महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत 25 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होेंने प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सरहना करते हुए सभी को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

Women were happy to receive the letter
पत्र पाकर खुश हुईं महिलाएं

सक्ती की गनेशी साहू पत्र पाकर काफी उत्साहित

इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम बेल्हाडीह निवासी गनेशी साहू सीएम श्री साय के द्वारा भेजी गई 'विष्णु की पाती' पाकर बहुत ही उत्साहित और गौरवान्वित दिखीं। गनेशी साहू ने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा हमें संदेश भेजना हम सभी महिलाओं के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि, महतारी वंदन योजना आने के बाद से हमें आवश्यक कार्यों से कहीं भी आने-जाने तथा छोटे-छोटे कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं होती, किसी से हमें पैसे मांगने भी नहीं पड़ते, इससे हम अपने आप में गौरवान्वित महसूस करती है। हमारे मुख्यमंत्री द्वारा हमारे लिए इतनी अच्छी योजना लायी गई है, जिससे हमें बहुत ज्यादा सम्मान मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में भी होंगे 14 मंत्री : सीएम बोले- सब होगा, थोड़ा इंतजार

अब नहीं मांगने पड़ते किसी से पैसे- उमा बाई

दुर्ग जिले के ग्राम बोडे़गांव की 70 वर्षीय निवासी उमा बाई ने कहा कि, सीएम श्री साय का संदेश 'विष्णु की पाती' हम सभी महिलाओं को प्राप्त हुई है, जिससे हम लोग बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि, कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरुरत के लिए बेटा- बहू से पैसा मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार कुछ रुपये के लिये उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। जब से महतारी वंदन योजना की राशि एक हजार रुपये मिलने लगी हैं, तब से हमें किसी से रुपए मांगने की नौबत नहीं आई है। उमा बाई ने बताया कि, उम्र के साथ ही उन्हें काम करने में परेशानी है। उनका कहना है कि, महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किये जाने के बाद हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। उमा बाई ने योजना लागू करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story