राजीव भवन में ED की दबिश : डिप्टी सीएम साव बोले- साक्ष्यों के आधार पर एजेंसी कर रही काम, कांग्रेस को जांच में आपत्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजीव भवन में बुधवार को ED ने दबिश देकर पीसीसी प्रभारी मलकीत सिंह से बातचीत कर उन्हें समन सौंपा था। इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, शराब घोटाले को लेकर लंबे समय से ईडी की कार्रवाई चल रही है। जो साक्ष्य मिल रहा है उसके आधार पर ED जांच आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस ED की कार्रवाई पर भी राजनीति कर रही है। जांच पर भी इनको आपत्ति हो रही है, यह दुर्भाग्यजनक है।
पीसीसी दीपक बैज ने बीजेपी पर जिला पंचायत सदस्यों को महंगी गाड़ियां देने का आरोप लगाया है। इस पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के लोग सिर्फ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने क्या किया था उसे आत्म अवलोकन करना चाहिए। कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए। परिणाम बताते हैं जनता ने 13 महीने के कामों पर मुहर लगाई है।
भ्रष्टाचारियों को जाना चाहिए जेल- डिप्टी सीएम शर्मा
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा था कि, ED का छापा वहां पड़ा है जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति बड़ा है तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता। जितना नोट छापा है उसके विरुद्ध ये छापा है। शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के बच्चे- बच्चे जानते हैं। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सबको जेल जाना चाहिए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS