Logo
रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। जहां 6 से 18 फरवरी तक 7 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडू, पवन नेगी खेलेंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। जहां 6 से 18 फरवरी तक 7 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज और राजस्थान किंग्स टीमें भाग लेंगी। छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडू, पवन नेगी खेलेंगे। इस लीग में राज्य के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना, हार्डी संधू जैसे बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 

तीन महीने पहले IML का किया गया था आयोजन 
उल्लेखनीय है कि, तीन महीने पहले इंटरनेशनल मास्टर लीग (IML) T20 का आयोजन किया गया था। इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए रायपुर के स्टेडियम को चुना गया था। जहां दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया था। लीग के अन्य मुकाबले मुंबई और लखनऊ में भी खेले जाएंगे। IML T20 में भारत समेत कुल 6 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लीग में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया था।

सचिन तेंदुलकर बोले- T20 ने क्रिकेट को दी नई पहचान 
सचिन तेंदुलकर ने लीग के बारे में कहा था कि, टी-20 फॉर्मेट ने क्रिकेट को नए फैन्स दिए हैं। इस लीग के जरिए हम पुराने और नए प्रशंसकों के लिए एक खास अनुभव लाना चाहते हैं। एक खिलाड़ी कभी मन से रिटायर नहीं होता और IML से खिलाड़ियों को फिर से मैदान में उतरने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें... BGT 2024: 'कोचिंग स्टाफ क्या कर रहे थे, क्यों नहीं छुट्टी कर दें इनकी...' भारत की हार पर फूटा गावस्कर का गुस्सा

सुनील गावस्कर ने की थी पुरानी यादें ताजा
सुनील गावस्कर ने लीग के बारे में उत्साहित होकर कहा था कि IML न सिर्फ एक टूर्नामेंट है। बल्कि, पुरानी यादों को ताजा करने का जरिया भी है। प्रशंसक एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे। टी-20 के विकास ने क्रिकेट को नया जादू दिया है और IML उसी का उदाहरण है।

5379487