रायपुर के किन्नर की निकली नोटों वाली लाश : पत्थर खदान में तैरती मिली थी, साथ मिले डेढ़ लाख रुपयों का रहस्य बरकरार

The body of a woman was found under suspicious circumstances in Dhabadih village
X
ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी महिला की लाश
बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश की शिनाख्त हो गई है। लाश रायपुर से लापता काजल नामक किन्नर की निकली। तेलीबांधा थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश रायपुर से लापता किन्नर की निकली। मंगलवार को लाश की शिनाख्त हो गई है। मृत किन्नर का नाम काजल है और रायपुर के तेलीबांधा थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है। काजल पिछले चार दिनों से लापता थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह ढाबाडीह गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान में भरे पानी में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली थी। लाश की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकाला गया। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि, महिला के कुर्ते से नोटों की तीन गड्डियां बरामद की गई हैं। जिनमें हर गड्डी में 500-500 रुपये के नोट थे। पुलिस के अनुसार रकम डेढ़ लाख रुपये है। यह बरामदगी पूरे मामले को और अधिक जटिल बना रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत एक हादसा था या फिर किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

इसे भी पढ़ें... खरीदी शुरू होने से किसानों में उत्साह : विधायक साहू बोले-सुचारू रूप से हो रही है खरीदी

बाहर से लाकर फेंका गया, या फिर यहीं हुई हत्या?

आश्चर्यजनक ढंग से महिला की लाश के पास मिली नोटों की गड्डियों ने मामले को उलझा दिया है। महिला का शव खदान के पानी में मिलने से यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि, उसे जानबूझकर इस स्थान पर डाला गया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि ये नोट किसके थे और क्या महिला के साथ किसी प्रकार का अपराध हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story