छत्तीसगढ़ का बजट : वित्त मंत्री चौधरी बोले- प्रदेश को नई उचाईयों तक पहुंचाने का होगा प्रयास 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी डिजीटल तरीके से बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि, यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाला होगा। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर उन्होंने पलटवार किया है। ;

Update:2025-03-02 16:17 IST
वित्त मंत्री ओपी चौधरीFinance Minister OP Choudhary
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार को डिजीटल तरीके से अपने टैबलेट से बजट पेश करेंगे। बजट को लेकर उन्होंने कहा कि, यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाला होगा। विकसित राष्ट्र विकसित छत्तीसगढ़ बनाने वाला बजट होगा। GYAN का अगला स्टेप कल पेश होगा। यह बजट सभी वर्गों के लिए होगा। 

पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, बजट आया नहीं उसके पहले ये आलोचना कर रहे है। यह उनकी नकारात्मक राजनीति का परिचय है। दरसअल, बैज ने कहा था कल का बजट विनाश करने वाला बजट होगा। 

सरकार के पास ना कोई नीति, ना कोई विजन 

बजट के पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि, सरकार के पास कोई नीति है ना विजन है। सरकार डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर का बजट लाने जा रही हैं। डेढ़ साल में गांव के विकास के लिए डेढ़ करोड़ नहीं दिया। सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कोई प्लान नहीं है। जनता का पैसा कहां जा रहा है? ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। कल का बजट छत्तीसगढ़ के हित के लिए नहीं बल्कि विनाश के लिए होगा। 

Similar News